ETV Bharat / state

केदारनाथ में सिक्स सिग्मा ने हजारों मरीजों का किया इलाज, 600 मजदूरों को लगाए टीके

केदारनाथ धाम में सिक्स सिग्मा की हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम ने करीब दो महीने तक 2,336 मरीजों का इलाज किया. साथ ही करीब 600 मजदूरों का टीकाकरण भी किया.

six sigma
सिक्स सिग्मा
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 8:54 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में दो महीने की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के बाद सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम दिल्ली लौट गई है. सिक्स सिग्मा की हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम ने धाम में तीर्थ-पुरोहितों और हक-हकूकधारियों को स्वास्थ्य सेवाएं दीं. इस दौरान टीम ने 2,336 मरीजों का इलाज भी किया. इतना ही नहीं केदारनाथ में सम्पूर्ण टीकाकरण भी किया. जिसके तहत करीब 600 मजदूरों का कोविड वैक्सीन लगाई.

बता दें कि बीते 28 जून को कोरोना की दूसरी लहर के बीच सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम केदारनाथ धाम में मेडिकल सेवाएं देने के लिए पहुंची थी. केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम ने सबसे पहले केदारनाथ में रहने वाले तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूकधारियों के अलावा निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के अधिकारियों एवं मजदूरों को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए उनका टीकाकरण किया. जिससे स्थानीय लोग माहमारी से बच सकें.

ये भी पढ़ेंः तुंगनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान, एक क्विंटल कचरा हुआ इकट्ठा

दो महीने तक 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली सिक्स सिग्मा की टीम ने इस दौरान 2,336 मरीजों का इलाज किया और गंभीर रूप से पीड़ित सात मरीजों को आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराकर उनकी जान भी बचाई. चिकित्सा निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक सुरजीत सिंह देशवाल ने मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल का दौरा किया था. अस्पताल पहुंचने पर उनका डॉ. शौविक चंद्र दत्ता, सपना और निर्मल त्यागी ने स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक ने टीम की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संस्था के कार्य को सराहा. सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के उप निदेशक और सिक्स सिग्मा सर्विस के प्रभारी भारत शर्मा ने केदारनाथ धाम पर प्रदान की गई स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष जताया और विषम परिस्थितियों में संस्था के डॉक्टरों की ओर से किए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की.

ये भी पढ़ेंः गौरीकुंड में लगेगा बायोगैस प्लांट, 15 घरों को मिलेगी बिजली-गैस की सुविधा

DM मनुज गोयल ने भी की तारीफः केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन करने पहुंचे जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ धाम में निर्माणाधीन सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विस के हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था. साथ ही मेडिकल सेवाओं के विषय में संस्था के डॉक्टरों से विचार-विमर्श भी किया था.

केदारनाथ में दो महीनों तक स्वास्थ्य सेवाओं का कार्यभार संभालने वाले और सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल के कमांडर डॉ. शौविक चंद्र दत्ता ने बताया कि डीएम मनुज गोयल की ओर से केदारनाथ में मेडिकल सेवाओं के लिए मेडिकल टीम को हरसंभव सहायता प्रदान की. वहीं, यात्रा से जुडे़ सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने भी मेडिकल सर्विस टीम को भरपूर सहयोग दिया.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में दो महीने की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के बाद सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम दिल्ली लौट गई है. सिक्स सिग्मा की हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम ने धाम में तीर्थ-पुरोहितों और हक-हकूकधारियों को स्वास्थ्य सेवाएं दीं. इस दौरान टीम ने 2,336 मरीजों का इलाज भी किया. इतना ही नहीं केदारनाथ में सम्पूर्ण टीकाकरण भी किया. जिसके तहत करीब 600 मजदूरों का कोविड वैक्सीन लगाई.

बता दें कि बीते 28 जून को कोरोना की दूसरी लहर के बीच सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम केदारनाथ धाम में मेडिकल सेवाएं देने के लिए पहुंची थी. केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम ने सबसे पहले केदारनाथ में रहने वाले तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूकधारियों के अलावा निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के अधिकारियों एवं मजदूरों को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए उनका टीकाकरण किया. जिससे स्थानीय लोग माहमारी से बच सकें.

ये भी पढ़ेंः तुंगनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान, एक क्विंटल कचरा हुआ इकट्ठा

दो महीने तक 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली सिक्स सिग्मा की टीम ने इस दौरान 2,336 मरीजों का इलाज किया और गंभीर रूप से पीड़ित सात मरीजों को आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराकर उनकी जान भी बचाई. चिकित्सा निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक सुरजीत सिंह देशवाल ने मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल का दौरा किया था. अस्पताल पहुंचने पर उनका डॉ. शौविक चंद्र दत्ता, सपना और निर्मल त्यागी ने स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक ने टीम की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संस्था के कार्य को सराहा. सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के उप निदेशक और सिक्स सिग्मा सर्विस के प्रभारी भारत शर्मा ने केदारनाथ धाम पर प्रदान की गई स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष जताया और विषम परिस्थितियों में संस्था के डॉक्टरों की ओर से किए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की.

ये भी पढ़ेंः गौरीकुंड में लगेगा बायोगैस प्लांट, 15 घरों को मिलेगी बिजली-गैस की सुविधा

DM मनुज गोयल ने भी की तारीफः केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन करने पहुंचे जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ धाम में निर्माणाधीन सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विस के हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था. साथ ही मेडिकल सेवाओं के विषय में संस्था के डॉक्टरों से विचार-विमर्श भी किया था.

केदारनाथ में दो महीनों तक स्वास्थ्य सेवाओं का कार्यभार संभालने वाले और सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल के कमांडर डॉ. शौविक चंद्र दत्ता ने बताया कि डीएम मनुज गोयल की ओर से केदारनाथ में मेडिकल सेवाओं के लिए मेडिकल टीम को हरसंभव सहायता प्रदान की. वहीं, यात्रा से जुडे़ सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने भी मेडिकल सर्विस टीम को भरपूर सहयोग दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.