ETV Bharat / state

तुंगनाथ की वादियों में हो रही वीडियो एल्बम की शूटिंग, उमड़ रही लोगों की भीड़

तुंगनाथ घाटी के बुग्यालों में इन दिनों जय भोले भजन की वीडियो एल्बम की शूटिंग हो रही है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

Shooting of Jai Bhole 'Bhajan in Tungnath Valley
तुंगनाथ की वादियों में हो रही जय भोले की शूटिंग
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 9:28 PM IST

रुद्रप्रयाग: भगवान शंकर की महिमा पर आधारित धार्मिक भजन 'जय भोले' का फिल्मांकन इन दिनों तुंगनाथ घाटी के विभिन्न सुरम्य मखमली बुग्यालों में फिल्माया जा रहा है. जय भोले धार्मिक भजन के फिल्मांकन का लुत्फ देश-विदेश के सैलानी भी ले रहे हैं. लोक गायक विक्रम कप्रवाण व कुलदीप कप्रवाण ने इस भजन को आवाज दी है.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

जय भोले भजन का फिल्मांकन पिछले दिनों भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में शुरू हुआ था. भजन का फिल्मांकन शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण सहित इन दिनों चोपता, दुगलबिट्टा, बनियाकुण्ड के सुरम्य मखमली बुग्यालों में फिल्माया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर

जय भोले भजन का निर्देशन अंकुश सकलानी द्वारा किया जा रहा है, जबकि बबलू जंगली व दिव्यांशु शैव द्वारा कैमरामैन की भूमिका अदा की जा रही है. जय भोले फिल्मांकन में योगेश जुयाल-शिव, नीशा भण्डारी- पार्वती, संदीप कप्रवाण नारद की भूमिका में हैं. जय भोले फिल्मांकन में स्थानीय लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

इस भजन को लेकर त्रियुगीनारायण निवासी मनीष भट्ट का कहना है कि आज तक जय भोले भजन को सिर्फ सुना था, मगर आज फिल्मांकन देखकर बहुत आनंद आ रहा है. इससे लोगों को भगवान शंकर की भक्ति के साथ ही पहाड़ की सुंदर वादियां भी देखने को मिलेगी.

रुद्रप्रयाग: भगवान शंकर की महिमा पर आधारित धार्मिक भजन 'जय भोले' का फिल्मांकन इन दिनों तुंगनाथ घाटी के विभिन्न सुरम्य मखमली बुग्यालों में फिल्माया जा रहा है. जय भोले धार्मिक भजन के फिल्मांकन का लुत्फ देश-विदेश के सैलानी भी ले रहे हैं. लोक गायक विक्रम कप्रवाण व कुलदीप कप्रवाण ने इस भजन को आवाज दी है.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

जय भोले भजन का फिल्मांकन पिछले दिनों भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में शुरू हुआ था. भजन का फिल्मांकन शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण सहित इन दिनों चोपता, दुगलबिट्टा, बनियाकुण्ड के सुरम्य मखमली बुग्यालों में फिल्माया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर

जय भोले भजन का निर्देशन अंकुश सकलानी द्वारा किया जा रहा है, जबकि बबलू जंगली व दिव्यांशु शैव द्वारा कैमरामैन की भूमिका अदा की जा रही है. जय भोले फिल्मांकन में योगेश जुयाल-शिव, नीशा भण्डारी- पार्वती, संदीप कप्रवाण नारद की भूमिका में हैं. जय भोले फिल्मांकन में स्थानीय लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

इस भजन को लेकर त्रियुगीनारायण निवासी मनीष भट्ट का कहना है कि आज तक जय भोले भजन को सिर्फ सुना था, मगर आज फिल्मांकन देखकर बहुत आनंद आ रहा है. इससे लोगों को भगवान शंकर की भक्ति के साथ ही पहाड़ की सुंदर वादियां भी देखने को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.