रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा और ऊखीमठ में शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. गुलाबराय मैदान में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा है का चित्र बनाया. इस दौरान जिलधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने लोगों से स्वच्छता ही सेवा और सोर्स सेग्रीगेशन के तहत वृहद सफाई अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की.
इस कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही लोगों को गीले और सूखे कूड़े की जानकारी दी गई. जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से स्वच्छता अभियान और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत के राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाकर जनपद को साफ और स्वच्छ रखने में अपना सहयोग देने की अपील की.
पढ़ें: एस जयशंकर का सामना करने का साहस नहीं जुटा पाए पाक विदेश मंत्री
इस दौरान सोर्स सेग्रीगेशन और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी के रूप में नामित अधिकारियों को वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही लोगों को सूखे व गीले कूड़े के प्रति जागरूक करने को लेकर भी कार्यक्रम चलाने को कहा.