ETV Bharat / state

रन फॉर हिल्स में गढ़वाल राइफल के विपिन ने मारी बाजी, केन्या के स्टीफेन ने दी टक्कर - MLA Bharat Singh Chaudhary

चिरबटिया में जिला प्रशासन, रिलायंस फाउण्डेशन और पहल संस्था हिमालया की ओर से द्वितीय पर्वतीय हॉफ मानसून मैराथन रन फॉर हिल्स का आयोजन किया गया. इस दौड़ को दस वर्गों में बांटा गया था. मैराथन का शुभारंभ विधायक भरत सिंह चौधरी और जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

चिरबटिया में रन फॉर हिल्स का आयोजन.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 10:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के चिरबटिया में जिला प्रशासन, रिलायंस फाउण्डेशन और पहल संस्था हिमालया की ओर से द्वितीय पर्वतीय हॉफ मानसून मैराथन रन फॉर हिल्स का आयोजन किया गया. मैराथन का शुभारंभ विधायक भरत सिंह चौधरी और जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

चिरबटिया में रन फॉर हिल्स का आयोजन.

बता दें कि हॉफ मानसून मैराथन दौड़ को दस वर्गों में बांटा गया था, जिसमें तीन और पांच किमी में महिला और पुरुष वर्ग, दस किमी में महिला-पुरुष और जनपद के बाहर से आए लोग, दस किमी में गांवों की महिला और पुरुष और 21 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन सभी वर्गों के लिए किया गया था.

जिसमें तीन किमी मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में खलियाण निवासी दर्मियान सिंह ने प्रथम, त्यूंखर निवासी सावन सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया. वहीं महिला वर्ग में पोखरी निवासी रेखा देवी ने प्रथम, चिरबटिया निवासी पुरणी देवी और बड़ियार निवासी भगवानी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पांच किमी महिला वर्ग में अगस्त्यमुनि की अनीषा ने प्रथम, अगस्त्यमुनि निवासी रूबिया ने द्वितीय और अगस्त्यमुनि निवासी प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वहीं दस किलोमीटर दौड़ में त्यूंखर निवासी ममता प्रथम, चिरबटिया निवासी रीना और चिरबटिया निवासी मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं 21 किमी मैराथन दौड़ वर्ग में सेमा भरदार निवासी केशव ने प्रथम, रोखडा निवासी मनमोहन ने द्वितीय और लुठियाग निवासी रमेश ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं 21 किलोमीटर दौड़ में जनपद के बाहर से आए लोगों में गढ़वाल राइफल के विपिन ने प्रथम, केन्या के स्टीफेन ने द्वितीय और गढ़वाल राइफल के राजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़े: अब स्वदेशी अगरबत्तियों से महकेंगे घर और मंदिर, प्रतिबंध के बाद बढ़ी मांग

चिरबटिया, बजीरा, लुठियाग मारपोखरी, त्यूंखर गांवों की महिलाओं ने रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें मार पोखरी गांव की महिलाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता के बाद जिलाधिकारी और विधायक की ओर से सभी वर्गों की मैराथन में इनाम के तौर पर प्रथम विजेता को 21 हजार, द्वितीय को पन्द्रह हजार और तृतीय को दस हजार का चेक दिया गया, साथ ही सभी वर्ग के प्रथम दस विजेताओं को ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया.

रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के चिरबटिया में जिला प्रशासन, रिलायंस फाउण्डेशन और पहल संस्था हिमालया की ओर से द्वितीय पर्वतीय हॉफ मानसून मैराथन रन फॉर हिल्स का आयोजन किया गया. मैराथन का शुभारंभ विधायक भरत सिंह चौधरी और जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

चिरबटिया में रन फॉर हिल्स का आयोजन.

बता दें कि हॉफ मानसून मैराथन दौड़ को दस वर्गों में बांटा गया था, जिसमें तीन और पांच किमी में महिला और पुरुष वर्ग, दस किमी में महिला-पुरुष और जनपद के बाहर से आए लोग, दस किमी में गांवों की महिला और पुरुष और 21 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन सभी वर्गों के लिए किया गया था.

जिसमें तीन किमी मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में खलियाण निवासी दर्मियान सिंह ने प्रथम, त्यूंखर निवासी सावन सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया. वहीं महिला वर्ग में पोखरी निवासी रेखा देवी ने प्रथम, चिरबटिया निवासी पुरणी देवी और बड़ियार निवासी भगवानी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पांच किमी महिला वर्ग में अगस्त्यमुनि की अनीषा ने प्रथम, अगस्त्यमुनि निवासी रूबिया ने द्वितीय और अगस्त्यमुनि निवासी प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वहीं दस किलोमीटर दौड़ में त्यूंखर निवासी ममता प्रथम, चिरबटिया निवासी रीना और चिरबटिया निवासी मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं 21 किमी मैराथन दौड़ वर्ग में सेमा भरदार निवासी केशव ने प्रथम, रोखडा निवासी मनमोहन ने द्वितीय और लुठियाग निवासी रमेश ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं 21 किलोमीटर दौड़ में जनपद के बाहर से आए लोगों में गढ़वाल राइफल के विपिन ने प्रथम, केन्या के स्टीफेन ने द्वितीय और गढ़वाल राइफल के राजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़े: अब स्वदेशी अगरबत्तियों से महकेंगे घर और मंदिर, प्रतिबंध के बाद बढ़ी मांग

चिरबटिया, बजीरा, लुठियाग मारपोखरी, त्यूंखर गांवों की महिलाओं ने रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें मार पोखरी गांव की महिलाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता के बाद जिलाधिकारी और विधायक की ओर से सभी वर्गों की मैराथन में इनाम के तौर पर प्रथम विजेता को 21 हजार, द्वितीय को पन्द्रह हजार और तृतीय को दस हजार का चेक दिया गया, साथ ही सभी वर्ग के प्रथम दस विजेताओं को ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया.

Intro:21 किलोमीटर दौड़ में गढ़वाल राइफल के जवानों ने मारी बाजी
गढ़वाल राइफल के विपिन ने किया प्रथम स्थान हासिल
केन्या के स्टीफेन निकले द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे गढ़वाल राइफल के राजीव
जखोली ब्लाॅक के चिरबटिया में द्वितीय पर्वतीय हाॅफ मानसून मैराथन का सफल आयोजन
ग्रामीण महिलाओं और युवाओं ने दिखाया दमखम
रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लाॅक के चिरबटिया में जिला प्रशासन, रिलायंस फाउण्डेशन व पहल संस्था हिमालया की ओर से आयोजित द्वितीय पर्वतीय हाॅफ मानसून मैराथन रन फॉर हिल्स का सफल आयोजन किया गया। मैराथन दौड का शुभारम्भ विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिह चैधरी एवं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। Body:हाॅफ मानसून मैराथन दौड़ को दस वर्ग में बांटा गया, जिसमें तीन और पांच किमी में महिला व पुरूष वर्ग, दस किमी महिला व पुरूष जनपद से बाहर के लिए, दस किलोमीटर महिला व पुरुष गांव के लिए, 21 किमी मैराथन दौड़ गांव के पुरुष व जनपद से बाहर के पुरुष वर्ग के लिए आयोजित की गई। मैराथन दौड तीन किमी पुरुष वर्ग में खलियाण के दर्मियान सिंह ने प्रथम, त्यूंखर के सावन सिंह द्वितीय स्थान के साथ ही महिला वर्ग में पोखरी की रेखा देवी ने प्रथम, चिरबटिया की पुरणी देवी द्वितीय व बड़ियार की भगवानी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांच किमी महिला वर्ग में अगस्त्यमुनि की अनीषा ने प्रथम, अगस्त्यमुनि की रूबिया द्वितीय व अगस्त्यमुनि की प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दस किलोमीटर दौड़ बालिका वर्ग में त्यूंखर की ममता प्रथम, चिरबटिया की रीना द्वितीय व चिरबटिया की ही मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गांव के बालक वर्ग में चैंरा के जयकृत प्रथम, जाख के मनोज द्वितीय, रुद्रप्रयाग के ऋषभ ने तृतीय, जनपद से बाहर के दस किलोमीटर बालक वर्ग में पौड़ी के दुब्बल सिंह प्रथम, चमोली के विनीत द्वितीय व उत्तर प्रदेश के अश्विनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 21 किमी मैराथन दौड़ गांव वर्ग मे सेमा भरदार के केशव ने प्रथम, रोखडा के मनमोहन द्वितीय व लुठियाग के रमेश ने तृतीय स्थान के साथ ही जनपद से बाहर के 21 किलोमीटर दौड़ में गढ़वाल राइफल के विपिन ने प्रथम, केन्या के स्टीफेन ने द्वितीय स्थान व गढ़वाल राइफल के राजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चिरबटिया, बजीरा, लुठियाग मारपोखरी, त्यूंखर व अन्य गांव की महिलाओं ने रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान मार पोखरी गांव की महिलाओं ने प्राप्त किया। Conclusion:जिला प्रशासन और विधायक रुद्रप्रयाग की टीम के बीच रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में दोनों दलों के रस्सी को अपनी ओर खींचने की ताकत लगाई, जिसमे कोई रस्सी को अपनी ओर नहीं खींच पाया और रस्सी टूट गई। जिलाधिकारी व विधायक की ओर से विभिन्न मैराथन दौड में स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम विजेता को 21 हजार, द्वितीय को पन्द्रह हजार व तृतीय को दस हजार का चेक दिया गया। इसके साथ ही सभी वर्ग के प्रथम दस विजेताओं को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया।
बाइट- मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.