ETV Bharat / state

मॉनसून सीजन को लेकर डीएम ने की बैठक, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मॉनसून सीजन से पहले कई विभागों की बैठक ली. इस दौरान डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को मॉनसून से पहले सभी तैयारियों को दुरुस्त करने को कहा. साथ ही जनपद के बाढ़ क्षेत्र और जल भराव को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी ली. साथ ही इन क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर आधारभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए.

Rudrapur District administration
मॉनसून सीजन को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 7:33 PM IST

रुद्रप्रयाग: मॉनसून सीजन को लेकर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. आपदा की दृष्टि से रुद्रप्रयाग जिला अति संवेदनशील है. यहां मॉनसून सीजन में आपदाएं आना आम बात है, जिससे पेयजल लाइन, सड़क और दूर संचार से लेकर अन्य व्यवस्थाएं भी ठप हो जाती हैं. ऐसे में प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय के सभागार में मॉनसून सीजन को लेकर बैठक की. डीएम ने मॉनसून से निपटने के लिए अधिकारियों को अभी से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने मॉनसून सीजन से पहले तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: टिहरी में सड़क हादसा, खाई में गिरी वैन, 5 लोगों की मौत

डीएम ने कहा मॉनसून को लेकर कार्य योजना तैयार कर ली जाए. डीएम ने जनपद के बाढ़ क्षेत्र और जल भराव को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी ली. साथ ही इन क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर आधारभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए. बैठक में डीएम ने मॉनसून सीजन के दौरान एनएच, पीएमजीएसवाई, पूर्ति विभाग, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत विभाग सहित नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को संबंधित व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने को कहा.

मॉनसून सीजन को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

वहीं, बैठक में डीएम ने खाद्यान्न आपूर्ति, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों, मोटर मार्गों के स्लाइड जोन, नालियों की सफाई, विभागीय परिसंपत्तियों का आंकलन को लेकर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने कहा मॉनसून अवधि में अधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता है. बारिश के समय बंद होने वाले मोटर मार्गों को शीघ्र यातायात के लिए सुचारू करने, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों का मेंटेनेंस करने, बाधित विद्युत आपूर्ति को शीघ्र संचालन करने आदि सहित अनेक आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया.

रुद्रप्रयाग: मॉनसून सीजन को लेकर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. आपदा की दृष्टि से रुद्रप्रयाग जिला अति संवेदनशील है. यहां मॉनसून सीजन में आपदाएं आना आम बात है, जिससे पेयजल लाइन, सड़क और दूर संचार से लेकर अन्य व्यवस्थाएं भी ठप हो जाती हैं. ऐसे में प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय के सभागार में मॉनसून सीजन को लेकर बैठक की. डीएम ने मॉनसून से निपटने के लिए अधिकारियों को अभी से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने मॉनसून सीजन से पहले तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: टिहरी में सड़क हादसा, खाई में गिरी वैन, 5 लोगों की मौत

डीएम ने कहा मॉनसून को लेकर कार्य योजना तैयार कर ली जाए. डीएम ने जनपद के बाढ़ क्षेत्र और जल भराव को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी ली. साथ ही इन क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर आधारभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए. बैठक में डीएम ने मॉनसून सीजन के दौरान एनएच, पीएमजीएसवाई, पूर्ति विभाग, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत विभाग सहित नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को संबंधित व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने को कहा.

मॉनसून सीजन को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

वहीं, बैठक में डीएम ने खाद्यान्न आपूर्ति, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों, मोटर मार्गों के स्लाइड जोन, नालियों की सफाई, विभागीय परिसंपत्तियों का आंकलन को लेकर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने कहा मॉनसून अवधि में अधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता है. बारिश के समय बंद होने वाले मोटर मार्गों को शीघ्र यातायात के लिए सुचारू करने, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों का मेंटेनेंस करने, बाधित विद्युत आपूर्ति को शीघ्र संचालन करने आदि सहित अनेक आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया.

Last Updated : Jun 9, 2022, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.