रुद्रप्रयागः विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज दशज्यूला काण्डई में तहसील दिवस पर जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी सहित अन्य विभागों के अनेक अधिकारी मौजूद रहे. जनता दरबार में विविध विभागों से संबंधित 43 शिकायतें सामने आईं.
जिसमें से 21 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया. तहसील में राजस्व विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, खाद्य, पशुपालन, उद्यान, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज विभाग, विद्युत, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास आदि विभागों ने स्टॉल-प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को दी. जिलाधिकारी ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया. तहसील दिवस में महिला मंगलदल बेंजी काण्डई की महिलाओं ने बंदर एवं सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि जंगली जानवर खेती को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिस कारण अब खेती करने का मन नहीं है.
यह भी पढ़ेंः अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 ट्रकों सहित 4 घोड़ा बग्गी जब्त
कोखड़ी के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय कोखड़ी की जीर्ण-शीर्ण स्थिति होने की शिकायत दर्ज कराई. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय भवन की स्थिति से पूर्व में भी अवगत कराया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके अलावा जनता ने कोटखाल-जागतोली मोटर मार्ग एवं चोपड़ा, उडामाण्डा का मिलान, आगर में 150 मीटर मोटरमार्ग का कार्य अवशेष, कोटखाल जागतोली मोटर मार्ग व चोपडा उडामाण्डा मार्ग का मुआवजा अवशेष, पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग द्वारा परिसम्पत्तियों जिसमें बौरा, कटमीणा, द्वारीधार, ढुंग की पेयजल लाइन एवं रास्तों के प्रति विभागीय उदासीनता, शहीद सुनील दत्त मोटरमार्ग पर लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, पीएमजीएसवाई तथा एडीबी रुद्रप्रयाग तीन-तीन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य किये जाने के बावजूद भी मोटरमार्ग की स्थिति अत्यन्त दयनीय एवं भारी वाहनों के आवागमन के लिये खतरनाक बनी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई.