ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग अग्निमशन टीम ने दिया मानवता परिचय, घायल बच्चे को पहुंचाया अस्पताल

रुद्रप्रयाग के सिलगढ़ में एक बच्चा खेलते वक्त छत से नीचे गिर गया, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, बच्चे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ठीक उसी वक्त वहां से गुजर रही अग्निमशन टीम ने अपने वाहन को रोका और लोगों से भीड़ का कारण पूछा. ग्रामीणों ने बच्चे के छत से गिरने की बात बताई और एंबुलेंस के नहीं पहुंचे की बात कही. ऐसे में अग्निशमन टीम ने अपने वाहन से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया.

रुद्रप्रयाग अग्निमशन टीम ने दिया मानवता परिच
रुद्रप्रयाग अग्निमशन टीम ने दिया मानवता परिच
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 6:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: अग्निमशन की टीम ने (Rudraprayag Fire Fighting Unit) एक घायल बच्चे (6 वर्षीय) को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. बता दें कि एक बच्चा खेलते वक्त छत से नीचे गिर गया था, जिसे घायल अवस्था में अग्निमशन टीम ने अपने वाहन से समय से अस्पताल पहुंचाया. परिजनों ने दमकल कर्मियों को को धन्यवाद दिया है.

दरअसल, रुद्रप्रयाग अग्निशमन इकाई की टीम ग्राम सभा सिलगढ़ प्राथमिक विद्यालय में जागरुकता अभियान (Awareness campaign in Silgarh Primary School) के लिए जा रही थी. इस दौरान ग्राम सिलगढ़ के पास कुछ लोग एवं महिलाएं सड़क किनारे खड़ी दिखीं, जो काफी परेशान नजर आ रहे थे. ऐसे में फायर सर्विस टीम ने वाहन रोककर ग्रामीणों से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि गांव का एक बालक खेलते समय अपने छत से नीचे गिर गया और उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बाजपुर लूट कांड: 350 CCTV फुटेज खंगालने के बाद लगा आरोपियों का सुराग, पड़ोसी निकला मास्टर माइंड

ग्रामीणों ने बताया कि एंबुलेंस को कॉल की गयी है, जिसकी रनिंग लोकेशन अभी चन्द्रापुरी की तरफ बता रही है. ऐसे में टीम ने बालक की हालत को देखते हुए उसे तत्काल अग्निशमन वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि (Community Health Center Agastyamuni) पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने बालक का उपचार किया. वहीं, मदद के लिए बच्चे के परिजनों ने अग्निशमन इकाई टीम का धन्यवाद किया.

रुद्रप्रयाग: अग्निमशन की टीम ने (Rudraprayag Fire Fighting Unit) एक घायल बच्चे (6 वर्षीय) को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. बता दें कि एक बच्चा खेलते वक्त छत से नीचे गिर गया था, जिसे घायल अवस्था में अग्निमशन टीम ने अपने वाहन से समय से अस्पताल पहुंचाया. परिजनों ने दमकल कर्मियों को को धन्यवाद दिया है.

दरअसल, रुद्रप्रयाग अग्निशमन इकाई की टीम ग्राम सभा सिलगढ़ प्राथमिक विद्यालय में जागरुकता अभियान (Awareness campaign in Silgarh Primary School) के लिए जा रही थी. इस दौरान ग्राम सिलगढ़ के पास कुछ लोग एवं महिलाएं सड़क किनारे खड़ी दिखीं, जो काफी परेशान नजर आ रहे थे. ऐसे में फायर सर्विस टीम ने वाहन रोककर ग्रामीणों से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि गांव का एक बालक खेलते समय अपने छत से नीचे गिर गया और उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बाजपुर लूट कांड: 350 CCTV फुटेज खंगालने के बाद लगा आरोपियों का सुराग, पड़ोसी निकला मास्टर माइंड

ग्रामीणों ने बताया कि एंबुलेंस को कॉल की गयी है, जिसकी रनिंग लोकेशन अभी चन्द्रापुरी की तरफ बता रही है. ऐसे में टीम ने बालक की हालत को देखते हुए उसे तत्काल अग्निशमन वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि (Community Health Center Agastyamuni) पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने बालक का उपचार किया. वहीं, मदद के लिए बच्चे के परिजनों ने अग्निशमन इकाई टीम का धन्यवाद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.