ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः स्वामी माधवाश्रम अस्पताल के डॉक्टर पर वसूली का आरोप, ड्रेसिंग के नाम पर लिए ₹850 - rudraprayag latest news

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के चिकित्सक पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. आरोप है कि एक महिला से पट्टी कराने की एवज में 850 रुपए लिए गए. इसके साथ ही डॉक्टरों पर बाहर से दवाई लिखने का भी आरोप है. खास बात ये है कि अस्पताल के सीएमओ भी अवैध वसूली की शिकायतें मिलने की बात कह रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 10:35 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिला चिकित्सालय अवैध वसूली का अड्डा बन गया है. यहां छोटी सी बीमारी को लेकर अस्पताल पहुंचने पर मरीजों को लूटा जा रहा है. साथ ही मरीजों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसके बाद से स्थानीय लोगों में चिकित्सालय प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. खुद जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी स्वीकार कर रहे हैं कि इस प्रकार के मामले पहले भी आ चुके हैं और अब इन मामलों में विधायक व जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद कार्रवाई की जा रही है.

ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली गरीब जनता मुफ्त उपचार पाने के लिए जिला चिकित्सालय का रुख करती है. लेकिन यहां मरीजों को मुफ्त उपचार मिलने के बजाय उनसे वसूली की जाती है. जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. विकासखंड अगस्त्यमुनि के बावई निवासी अंजना देवी अपने 4 वर्षीय बच्चे अनिष्क को लेकर कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल (Koteshwar Madhavashram Hospital) में गई.

महिला बच्चे के हाथ में पट्टी कराने के लिए अस्पताल पहुंची थी. यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने एक्स-रे करने के लिए बाहर भेजा और जब पट्टी करने की नौबत आई तो महिला से 850 रुपये देने की डिमांड कर दी ऐसा आरोप है. इतना ही नहीं, चिकित्सालय में दवाई होने के बाद भी चिकित्सक ने बाहर की दवाइयां लिख दी ये भी आरोप है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में ई रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक सिपाही को पीटा, वर्दी फाड़ी, वायरलेस तोड़ा

पीड़ित अंजना देवी ने बताया कि उनके 4 वर्षीय बच्चे के हाथ में चोट लगी थी और वह पट्टी करने के लिए कोटेश्वर स्थित स्वामी माधवाश्रम जिला चिकित्सालय पहुंची. उन्होंने बताया कि पहले तो किसी तरह मीलों का सफर तय करने के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंची. यहां पहुंचने पर बच्चे का एक्स-रे भी बाहर करवाया गया और बच्चे के हाथ पर पट्टी लगाने के लिए उनसे 850 रुपए मांगे गए. रुपए देने के बाद भी कोई रसीद नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने अंदर की दवाई लिखने के वजाय बाहर से लाने को भी कहा.

वहीं, मामले में जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजीव पाल सिंह का कहना है कि यह मामला विधायक, जिलाधिकारी और सीएमओ के सज्ञान में भी है. जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद सीएमओ की ओर से पूरे मामले में जांच बैठाकर कार्रवाई की जा रही है.

रुद्रप्रयाग: जिला चिकित्सालय अवैध वसूली का अड्डा बन गया है. यहां छोटी सी बीमारी को लेकर अस्पताल पहुंचने पर मरीजों को लूटा जा रहा है. साथ ही मरीजों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसके बाद से स्थानीय लोगों में चिकित्सालय प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. खुद जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी स्वीकार कर रहे हैं कि इस प्रकार के मामले पहले भी आ चुके हैं और अब इन मामलों में विधायक व जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद कार्रवाई की जा रही है.

ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली गरीब जनता मुफ्त उपचार पाने के लिए जिला चिकित्सालय का रुख करती है. लेकिन यहां मरीजों को मुफ्त उपचार मिलने के बजाय उनसे वसूली की जाती है. जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. विकासखंड अगस्त्यमुनि के बावई निवासी अंजना देवी अपने 4 वर्षीय बच्चे अनिष्क को लेकर कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल (Koteshwar Madhavashram Hospital) में गई.

महिला बच्चे के हाथ में पट्टी कराने के लिए अस्पताल पहुंची थी. यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने एक्स-रे करने के लिए बाहर भेजा और जब पट्टी करने की नौबत आई तो महिला से 850 रुपये देने की डिमांड कर दी ऐसा आरोप है. इतना ही नहीं, चिकित्सालय में दवाई होने के बाद भी चिकित्सक ने बाहर की दवाइयां लिख दी ये भी आरोप है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में ई रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक सिपाही को पीटा, वर्दी फाड़ी, वायरलेस तोड़ा

पीड़ित अंजना देवी ने बताया कि उनके 4 वर्षीय बच्चे के हाथ में चोट लगी थी और वह पट्टी करने के लिए कोटेश्वर स्थित स्वामी माधवाश्रम जिला चिकित्सालय पहुंची. उन्होंने बताया कि पहले तो किसी तरह मीलों का सफर तय करने के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंची. यहां पहुंचने पर बच्चे का एक्स-रे भी बाहर करवाया गया और बच्चे के हाथ पर पट्टी लगाने के लिए उनसे 850 रुपए मांगे गए. रुपए देने के बाद भी कोई रसीद नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने अंदर की दवाई लिखने के वजाय बाहर से लाने को भी कहा.

वहीं, मामले में जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजीव पाल सिंह का कहना है कि यह मामला विधायक, जिलाधिकारी और सीएमओ के सज्ञान में भी है. जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद सीएमओ की ओर से पूरे मामले में जांच बैठाकर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.