ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के सीडीओ बने विकास कार्यों के नोडल अधिकारी - जिला कंट्रोल रूम

रुद्रप्रयाग के डीएम ने विकास कार्यों को लेकर सीडीओ को नोडल अधिकारी नामित किया है. इसके साथ ही पंचायत स्तर के कार्यों के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

responsibility
विकास कार्यों की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 12:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल ने क्षेत्र पंचायत विकास योजना के लिए मुख्य विकास अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी नामित किया है. साथ ही प्रत्येक विकासखंड के लिए पंचायत स्तर पर पर्यवेक्षक, निगरानी एवं समन्वय को लेकर अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
क्षेत्र पंचायत विकास योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन के संबंध में कार्यों की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को विकासखंड आवंटित किए हैं. इनमें अशोक कुमार अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मुख्यालय में लायजन अधिकारी, बसंत मेहता जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है. क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या को लायजन अधिकारी अगस्त्यमुनि, खंड विकास अधिकारी चक्रधर सेमवाल को सहायक नोडल अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडेय को लायजन अधिकारी जखोली तथा खंड विकास अधिकारी त्रिलोक सिंह रावत को सहायक नोडल अधिकारी के लिए निर्देशित किया है.

विकासखंड ऊखीमठ में जिला बचत अधिकारी सूरत लाल को लायजन अधिकारी व खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ दिनेश प्रसाद मैठाणी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए प्रत्येक चरण में तकनीकी, प्रशासनिक समर्थन प्राप्त करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसमें जिला परियोजना प्रबंधक मनमोहन रौतेला से दूरभाष संख्या 7017109535 पर क्षेत्र पंचायत विकास योजना निर्माण संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल: जिला विकास प्राधिकरण करेगा 26 करोड़ से पर्यटन स्थलों का विकास

जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के समक्ष किसी तरह की समस्या आने पर उसके निराकरण को लेकर राज्य स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने उक्त नामित सभी नोडल अधिकारियों को उनसे संबंधित आवंटित विकास खंड का दौरा करते हुए क्षेत्र पंचायत की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के साथ ही विकास योजना निर्माण कार्यक्रम के सफल संचालन के निर्देश दिए हैं.

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल ने क्षेत्र पंचायत विकास योजना के लिए मुख्य विकास अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी नामित किया है. साथ ही प्रत्येक विकासखंड के लिए पंचायत स्तर पर पर्यवेक्षक, निगरानी एवं समन्वय को लेकर अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
क्षेत्र पंचायत विकास योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन के संबंध में कार्यों की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को विकासखंड आवंटित किए हैं. इनमें अशोक कुमार अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मुख्यालय में लायजन अधिकारी, बसंत मेहता जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है. क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या को लायजन अधिकारी अगस्त्यमुनि, खंड विकास अधिकारी चक्रधर सेमवाल को सहायक नोडल अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडेय को लायजन अधिकारी जखोली तथा खंड विकास अधिकारी त्रिलोक सिंह रावत को सहायक नोडल अधिकारी के लिए निर्देशित किया है.

विकासखंड ऊखीमठ में जिला बचत अधिकारी सूरत लाल को लायजन अधिकारी व खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ दिनेश प्रसाद मैठाणी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए प्रत्येक चरण में तकनीकी, प्रशासनिक समर्थन प्राप्त करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसमें जिला परियोजना प्रबंधक मनमोहन रौतेला से दूरभाष संख्या 7017109535 पर क्षेत्र पंचायत विकास योजना निर्माण संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल: जिला विकास प्राधिकरण करेगा 26 करोड़ से पर्यटन स्थलों का विकास

जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के समक्ष किसी तरह की समस्या आने पर उसके निराकरण को लेकर राज्य स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने उक्त नामित सभी नोडल अधिकारियों को उनसे संबंधित आवंटित विकास खंड का दौरा करते हुए क्षेत्र पंचायत की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के साथ ही विकास योजना निर्माण कार्यक्रम के सफल संचालन के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.