ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग से BJP MLA भरत सिंह CM धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार, मुख्यमंत्री ने ये कहा - Uttarakhand Political News

बीजेपी हाईकमान अभीतक ये तय नहीं कर पाया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को किस सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा. वहीं बीजेपी के कई विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं. इसमें एक नाम रुद्रप्रयाग से बीजेपी विधायक भरत सिंह चौधरी का भी है (Rudraprayag BJP MLA Bharat Singh). सीएम धामी आज रुद्रप्रयाग के दौरे पर (CM Pushkar Singh Dhami visit Rudraprayag) हैं.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 7:20 PM IST

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री (CM Pushkar Singh Dhami) पद की शपथ लिए हुए एक महीना होने वाला है, लेकिन अभीतक ये साफ नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि कई विधायक उनके लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं. इसी में एक और नाम शामिल हुआ है, वो हैं रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भरत सिंह चौधरी (Rudraprayag BJP MLA Bharat Singh).

रुदप्रयाग से बीजेपी विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया है. इसी को लेकर जब रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे विधायक भरत सिंह चौधरी के आभारी हैं कि वे उनके लिए अपनी विधानसभा सीट खाली करने के लिए तैयार हैं. वे पार्टी हाईकमान के सामने भरत सिंह चौधरी की ये इच्छा जरूर रखेंगे. इस पर आखिरी फैसला बीजेपी हाईकमान को लेना है.
पढ़ें- CM धामी का साफ संदेश- घोटालों की हर हाल में होगी जांच, हरीश धामी को लेकर भी दिया जवाब

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग के दौरे पर (CM Pushkar Singh Dhami visit Rudraprayag) थे. तभी पत्रकारों ने उनसे ये सवाल किया था. सीएम धामी ने बधाणीताल में बैसाखी के पर्व पर आयोजित दो दिवसीय मेले का शुभारंभ भी किया. साथ ही क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की. वहीं, कार्यक्रम के दौरान रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक भरत सिंह चैधरी ने सीएम धामी से रुद्रप्रयाग सीट से चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे विधायक रहें या ना रहें, लेकिन धामी को पन्द्रह साल तक सीएम की कुर्सी पर रहना है. इसलिए वे चाहते हैं कि सीएम धामी रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ें. यह जिले की जनता के लिए भी किसी सौगात से कम नहीं होगा.

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की ओर बढ़ रहा है. ऑल वेदर रोड परियोजना का लाभ प्रदेश वासियों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को मिलेगा. इसके अलावा रेल परियोजना पर भी तेजी से कार्य चल रहा है. इस अवसर पर सीएम धामी ने बरसीर-बधाणी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने, राइंका भीरी का नाम शहीद मुरलीधर सेमवाल के नाम से रखने, ब्यूंग-कुरछोला मोटरमार्ग की स्वीकृति, मोहनखाल मोटरमार्ग को शहीद फते सिंह के नाम से रखने की घोषणा के साथ ही बधाणीताल में पर्यटक आवास गृह बनाने की घोषणा की.

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री (CM Pushkar Singh Dhami) पद की शपथ लिए हुए एक महीना होने वाला है, लेकिन अभीतक ये साफ नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि कई विधायक उनके लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं. इसी में एक और नाम शामिल हुआ है, वो हैं रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भरत सिंह चौधरी (Rudraprayag BJP MLA Bharat Singh).

रुदप्रयाग से बीजेपी विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया है. इसी को लेकर जब रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे विधायक भरत सिंह चौधरी के आभारी हैं कि वे उनके लिए अपनी विधानसभा सीट खाली करने के लिए तैयार हैं. वे पार्टी हाईकमान के सामने भरत सिंह चौधरी की ये इच्छा जरूर रखेंगे. इस पर आखिरी फैसला बीजेपी हाईकमान को लेना है.
पढ़ें- CM धामी का साफ संदेश- घोटालों की हर हाल में होगी जांच, हरीश धामी को लेकर भी दिया जवाब

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग के दौरे पर (CM Pushkar Singh Dhami visit Rudraprayag) थे. तभी पत्रकारों ने उनसे ये सवाल किया था. सीएम धामी ने बधाणीताल में बैसाखी के पर्व पर आयोजित दो दिवसीय मेले का शुभारंभ भी किया. साथ ही क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की. वहीं, कार्यक्रम के दौरान रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक भरत सिंह चैधरी ने सीएम धामी से रुद्रप्रयाग सीट से चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे विधायक रहें या ना रहें, लेकिन धामी को पन्द्रह साल तक सीएम की कुर्सी पर रहना है. इसलिए वे चाहते हैं कि सीएम धामी रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ें. यह जिले की जनता के लिए भी किसी सौगात से कम नहीं होगा.

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की ओर बढ़ रहा है. ऑल वेदर रोड परियोजना का लाभ प्रदेश वासियों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को मिलेगा. इसके अलावा रेल परियोजना पर भी तेजी से कार्य चल रहा है. इस अवसर पर सीएम धामी ने बरसीर-बधाणी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने, राइंका भीरी का नाम शहीद मुरलीधर सेमवाल के नाम से रखने, ब्यूंग-कुरछोला मोटरमार्ग की स्वीकृति, मोहनखाल मोटरमार्ग को शहीद फते सिंह के नाम से रखने की घोषणा के साथ ही बधाणीताल में पर्यटक आवास गृह बनाने की घोषणा की.

Last Updated : Apr 14, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.