रुद्रप्रयाग: देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते प्रशासन की तरफ से जरूरतमंद, गरीब और मजदूरों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. रुद्रप्रयाग जिले में प्रशासन की तरफ से बांटे जा रहे राशन में भारी लापरवाही सामने आयी है. लोगों को बांटे जा रहे राशन जानवरों के खाने के भी लायक नहीं हैं.
लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों तक राशन किट पहुंचाई जा रही है. प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की देखरेख में बांटे जा रहे राशन में कीड़े निकल रहे हैं. प्रशासन की तरफ से ऐसे खाद्यान्न वितरण कर गरीबों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है.
पढ़ें: PMGSY की लापरवाही से खौफ में ग्रामीण, सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से बना खतरा
रुद्रप्रयाग जिले के बच्छणस्यूं पट्टी के बणगांव में प्रशासन की तरफ से बांटी गयी किट प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं. ग्राम पंचायत बणगांव के ठुलखेत तोक निवासी हेमा देवी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मिली राशन किट काफी खराब हालत में है. राशन किट में सड़ा हुआ राशन दिया जा रहा है. साथ ही उसमें कीड़े भी निकल रहे हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता बलबीर नेगी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को सड़ा हुआ राशन वितरित किया गया है, जो कि गरीब जनता के साथ भद्दा मजाक है. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि लॉकडाउन में एनजीओ की ओर से गरीबों की मदद की जा रही है. प्रशासन की देख-रेख में राशन का वितरण करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी एनजीओ ने गरीबों में खराब राशन वितरित किया है, जिसकी जांच की जायेगी.