रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर भटवाड़ीसैंण के पास ईको कार पलट गई है. हादसे में 6 यात्री घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. इससे पहले बदरीनाथ धाम जा रहे यूपी के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिर गया था. जिससे हादसे में 9 लोग घायल हो गए थे, जबकि ड्राइवर लापता हो गया था.
-
Uttarakhand | "Kedarnath Yatra has been stopped till further orders at Sonprayag due to heavy rainfall in the Rudraprayag district," says Rudraprayag District Magistrate Mayur Dixit
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttarakhand | "Kedarnath Yatra has been stopped till further orders at Sonprayag due to heavy rainfall in the Rudraprayag district," says Rudraprayag District Magistrate Mayur Dixit
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 25, 2023Uttarakhand | "Kedarnath Yatra has been stopped till further orders at Sonprayag due to heavy rainfall in the Rudraprayag district," says Rudraprayag District Magistrate Mayur Dixit
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 25, 2023
घायल यात्रियों ने बताया कि ईको कार रेज स्पीड में थी. जिससे ये हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि कार पलटने से उनका सामान खाई में गिर गया है. वहीं, यात्रियों के सामान को खाई से निकालने के लिए आपदा प्रबंधन के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम जा रहे यूपी के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 9 लोग घायल, ड्राइवर लापता
बता दें कि पहाड़ों में मानसून की शुरुआत हो चुकी है. बीते दिन से बारिश लगातार जारी है. बारिश का सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ रहा है. धाम का मौसम खराब और बारिश होने से आने वाले यात्रियों की संख्या में बहुत कमी आई है. केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में मानसून की पहली ही बरसात से जलभराव हो गया है. जिससे यात्रियों के सामने आवाजाही का संकट गहरा गया है. इस दौरान कुछ देर तक यात्रा भी बंद रखनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: लक्सर में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस