ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की बढ़ाई चिंता - Chief Medical Officer Dr. SK Jha

जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जब से प्रवासियों का जिले में आना हुआ है, तब से पॉजिटिव केस भी आने शुरू हुए हैं, जिस कारण जिले के लोगों में दहशत बनी हुई है. बता दें, रुद्रप्रयाग में अब तक 8 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की बढ़ाई चिंता
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:24 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जब से प्रवासियों का जिले में आना हुआ है, तब से पॉजिटिव केस भी आने शुरू हुए हैं. जिस कारण जिले के लोगों में भी दहशत बनी हुई है. बता दें, रुद्रप्रयाग में अब तक 8 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि देहरादून में लिए गए कोरोना सैंपलिंग में पॉजिटिव पाए जाने के बाद बस से रुद्रप्रयाग आ रहे 2 पॉजिटिव कोरोना मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है, इसके अलावा रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में क्वारंटाइन एक बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, यह बुजुर्ग व्यक्ति दिल्ली से रुद्रप्रयाग आया था.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग को आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है. कोटेश्वर अस्पताल में भी कोरोना के 8 लोग भर्ती हैं, जिनमें से 6 की रिपोर्ट अस्पताल से भेजी गई थी, जबकि दो लोग देहरादून से आए हैं, जिनकी जांच देहरादून में की गई थी और यहां पहुंचने के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़े- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज AIIMS ऋषिकेश में हुए भर्ती, परिवार के पांच सदस्य भी भर्ती

उन्होंने बताया कि जनपद में आइसोलेशन वार्ड में 23 व्यक्ति हैं. जनपद से सोमवार को 26 सैंपल जांच के लिए श्रीनगर गढ़वाल भेजे गए हैं, अब तक 561 सैंपल जांच के लिये भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 371 की रिपोर्ट नेगेटिव और 184 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जनपद में कुल 12,900 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जिसमें से 282 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन व 12,618 लोगों को हायब्रिड व होम क्वारंटाइन में रखा गया हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 2 कोरोना पॉजिटिव लोगों को रिलीज किया जाएगा.

पढ़े- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज AIIMS ऋषिकेश में हुए भर्ती, परिवार के पांच सदस्य भी भर्ती

वहीं, विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. साथ ही कोटेश्वर माधवाश्रम अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.

रुद्रप्रयाग: जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जब से प्रवासियों का जिले में आना हुआ है, तब से पॉजिटिव केस भी आने शुरू हुए हैं. जिस कारण जिले के लोगों में भी दहशत बनी हुई है. बता दें, रुद्रप्रयाग में अब तक 8 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि देहरादून में लिए गए कोरोना सैंपलिंग में पॉजिटिव पाए जाने के बाद बस से रुद्रप्रयाग आ रहे 2 पॉजिटिव कोरोना मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है, इसके अलावा रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में क्वारंटाइन एक बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, यह बुजुर्ग व्यक्ति दिल्ली से रुद्रप्रयाग आया था.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग को आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है. कोटेश्वर अस्पताल में भी कोरोना के 8 लोग भर्ती हैं, जिनमें से 6 की रिपोर्ट अस्पताल से भेजी गई थी, जबकि दो लोग देहरादून से आए हैं, जिनकी जांच देहरादून में की गई थी और यहां पहुंचने के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़े- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज AIIMS ऋषिकेश में हुए भर्ती, परिवार के पांच सदस्य भी भर्ती

उन्होंने बताया कि जनपद में आइसोलेशन वार्ड में 23 व्यक्ति हैं. जनपद से सोमवार को 26 सैंपल जांच के लिए श्रीनगर गढ़वाल भेजे गए हैं, अब तक 561 सैंपल जांच के लिये भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 371 की रिपोर्ट नेगेटिव और 184 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जनपद में कुल 12,900 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जिसमें से 282 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन व 12,618 लोगों को हायब्रिड व होम क्वारंटाइन में रखा गया हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 2 कोरोना पॉजिटिव लोगों को रिलीज किया जाएगा.

पढ़े- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज AIIMS ऋषिकेश में हुए भर्ती, परिवार के पांच सदस्य भी भर्ती

वहीं, विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. साथ ही कोटेश्वर माधवाश्रम अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.