ETV Bharat / state

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मयंक को मदद की दरकार, सहयोग के लिए आप भी बढ़ाए हाथ - kidney transplant news rudraprayag

मेदनपुर गांव निवासी मयंक जगवाण (23) कि किडनी खराब हो गई है. उसका ऑपरेशन होना है. परिजनों ने जौलीग्रांट अस्पताल में डायलिसिस पर ही लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं, लेकिन अब ऑपरेशन के लिए उनके पास पैसा नहीं है. उक्रांद युवा नेता ने मयंक के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक सहयोग करने की गुहार लगाई है.

Mayank kidney transplant
Mayank kidney transplant
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 1:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: मेदनपुर गांव युवक मयंक सिंह जगवाण जौलीग्रांट अस्पताल देहरादून में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. परिजन अपने बेटे के उपचार में लाखों रुपये खर्च कर चुके हैं. अब उनके पास अपने बेटे के ऑपरेशन के लिए पैसा नहीं है. उक्रांद युवा नेता ने मयंक के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक सहयोग करने की गुहार लगाई है.

दरअसल, मेदनपुर गांव निवासी मयंक जगवाण (23 वर्षीय) की किडनी खराब हो गई है. उसका ऑपरेशन होना है. परिजनों ने जौलीग्रांट अस्पताल में डायलिसिस पर ही लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं, लेकिन अब ऑपरेशन के लिए उनके पास पैसा नहीं है.

मयंक के पिता रामचंद्र सिंह जगवाण ने बताया कि पिछले वर्ष जून माह में ऋषिकेश एम्स में डायलिसिस हुआ था. अभी एक हफ्ते से जौलीग्रांट अस्पताल में हैं और यहां पर भी डायलिसिस किया जा रहा है. डॉक्टर कह रहे हैं कि किडनी ट्रांसप्लांट होनी है. वह किडनी देने के लिए भी तैयार हैं. किडनी ट्रांसप्लांट पर करीब छह-सात लाख का खर्चा बता रहे हैं. लेकिन उनके पास पैसा नहीं है.

पढ़ें: टिहरी के कंडियाल गांव में कृष्ण लीला का मंचन, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने जौलीग्रांट अस्पताल के प्रबंधन से इस संबंध में वार्ता की. उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक मदद के लिए सरकार के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं से गुहार लगाई जाएगी. इसके साथ ही आम लोगों से भी आर्थिक मदद की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि मयंक की जिंदगी बचाने के लिए सभी लोगों को अपना योगदान देना होगा. यही मानवता की सच्ची सेवा है.

आप इस अकाउंट नंबर में आर्थिक सहयोग कर सकते हैं.
नाम: मयंक जगवाण
अकाउंट नंबर: 721310110002440
IFSC: BKID0007213
Gpay: 8171889730
संपर्क: +919136386214

रुद्रप्रयाग: मेदनपुर गांव युवक मयंक सिंह जगवाण जौलीग्रांट अस्पताल देहरादून में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. परिजन अपने बेटे के उपचार में लाखों रुपये खर्च कर चुके हैं. अब उनके पास अपने बेटे के ऑपरेशन के लिए पैसा नहीं है. उक्रांद युवा नेता ने मयंक के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक सहयोग करने की गुहार लगाई है.

दरअसल, मेदनपुर गांव निवासी मयंक जगवाण (23 वर्षीय) की किडनी खराब हो गई है. उसका ऑपरेशन होना है. परिजनों ने जौलीग्रांट अस्पताल में डायलिसिस पर ही लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं, लेकिन अब ऑपरेशन के लिए उनके पास पैसा नहीं है.

मयंक के पिता रामचंद्र सिंह जगवाण ने बताया कि पिछले वर्ष जून माह में ऋषिकेश एम्स में डायलिसिस हुआ था. अभी एक हफ्ते से जौलीग्रांट अस्पताल में हैं और यहां पर भी डायलिसिस किया जा रहा है. डॉक्टर कह रहे हैं कि किडनी ट्रांसप्लांट होनी है. वह किडनी देने के लिए भी तैयार हैं. किडनी ट्रांसप्लांट पर करीब छह-सात लाख का खर्चा बता रहे हैं. लेकिन उनके पास पैसा नहीं है.

पढ़ें: टिहरी के कंडियाल गांव में कृष्ण लीला का मंचन, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने जौलीग्रांट अस्पताल के प्रबंधन से इस संबंध में वार्ता की. उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक मदद के लिए सरकार के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं से गुहार लगाई जाएगी. इसके साथ ही आम लोगों से भी आर्थिक मदद की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि मयंक की जिंदगी बचाने के लिए सभी लोगों को अपना योगदान देना होगा. यही मानवता की सच्ची सेवा है.

आप इस अकाउंट नंबर में आर्थिक सहयोग कर सकते हैं.
नाम: मयंक जगवाण
अकाउंट नंबर: 721310110002440
IFSC: BKID0007213
Gpay: 8171889730
संपर्क: +919136386214

Last Updated : Nov 6, 2021, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.