ETV Bharat / state

सिलगढ़ पेयजल योजना की मरम्मत का काम शुरू, पेयजल संकट होगा खत्म - rudraprayag news

रुद्रप्रयाग के लोगों के लिए राहत की खबर है. बांगर-सिरवाड़ी मोटरमार्ग से क्षतिग्रस्त पड़ी तैला सिलगढ़ पेयजल योजना के मरम्मत के कार्य की शुरूआत कर दी गई है. इससे 18 ग्राम सभाओं की 53 बस्तियों में पेयजल संकट खत्म होगा.

rudraprayag
सिलगढ़ पेयजल योजना के मरम्मत का कार्य शुरू
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 1:31 PM IST

रुद्रप्रयाग: बांगर-सिरवाड़ी मोटरमार्ग से क्षतिग्रस्त पड़ी तैला सिलगढ़ पेयजल योजना पर मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. जिसको लेकर सिलगढ़ विकास संघर्ष समिति के साथ लोनिवि व जल संस्थान के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त योजना का निरीक्षण भी किया.

पढ़ें- अब किसानों को मिलेगा फसलों का उचित दाम, सरकार करने जा रही ये काम

जखोली ब्लाक के अन्तर्गत बांगर-सिरवाड़ी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. जिसका मलबा सीधे खाई में गिराया जा रहा है, जिससे किरवण गदेरे से गुजर रही तैला सिलगढ़ पेयजल योजना मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो गई है. योजना पर पचास मीटर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है, जिससे क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायतों में पेयजल का संकट खड़ा हो गया है. सिलगढ़ विकास संघर्ष समिति ने पेयजल संकट को देखते हुए जल संस्थान को योजना की मरम्मतीकरण न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद लोनिवि व जल संस्थान के सामंजस्य के बाद योजना पर मरम्मतीकरण का कार्य शुरू हो गया है.

इस दौरान जल संस्थान अवर अभियंता मोनिका व लोनिवि के अवर अभियंता एएस चौधरी के साथ समिति के सदस्यों ने क्षतिग्रस्त योजना का निरीक्षण भी किया. साथ ही योजना पर त्वरित गति से कार्य करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया. योजना से 18 ग्राम सभाओं की 53 बस्तियों में पेयजल संकट से लाभ मिलना है. जल संस्थान की ओर से योजना की मॉनिटरिंग की जा रही है.

रुद्रप्रयाग: बांगर-सिरवाड़ी मोटरमार्ग से क्षतिग्रस्त पड़ी तैला सिलगढ़ पेयजल योजना पर मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. जिसको लेकर सिलगढ़ विकास संघर्ष समिति के साथ लोनिवि व जल संस्थान के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त योजना का निरीक्षण भी किया.

पढ़ें- अब किसानों को मिलेगा फसलों का उचित दाम, सरकार करने जा रही ये काम

जखोली ब्लाक के अन्तर्गत बांगर-सिरवाड़ी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. जिसका मलबा सीधे खाई में गिराया जा रहा है, जिससे किरवण गदेरे से गुजर रही तैला सिलगढ़ पेयजल योजना मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो गई है. योजना पर पचास मीटर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है, जिससे क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायतों में पेयजल का संकट खड़ा हो गया है. सिलगढ़ विकास संघर्ष समिति ने पेयजल संकट को देखते हुए जल संस्थान को योजना की मरम्मतीकरण न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद लोनिवि व जल संस्थान के सामंजस्य के बाद योजना पर मरम्मतीकरण का कार्य शुरू हो गया है.

इस दौरान जल संस्थान अवर अभियंता मोनिका व लोनिवि के अवर अभियंता एएस चौधरी के साथ समिति के सदस्यों ने क्षतिग्रस्त योजना का निरीक्षण भी किया. साथ ही योजना पर त्वरित गति से कार्य करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया. योजना से 18 ग्राम सभाओं की 53 बस्तियों में पेयजल संकट से लाभ मिलना है. जल संस्थान की ओर से योजना की मॉनिटरिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.