रुद्रप्रयाग: पिछले चार दिन से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही थी. शनिवार को मौसम साफ हो गया और चटक धूप निकली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. मजदूर पुनर्निर्माण कार्य में फिर से लग गए हैं. हालांकि किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
दरअसल, पिछले चार दिन से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही थी. ऐसे में केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी. मजदूरों ने कार्य बंद कर दिया था. वहीं, शनिवार की सुबह मौसम साफ हो गया और चटक धूप निकल आई. इसके बाद मजदूरों ने पुनर्निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया है. जानाकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम में लगभग 3 से 4 फीट बर्फ जमी हुई है.
ये भी पढ़ें: टिहरी में दो साल बाद पुनर्मतगणना में जीत गई हारी घोषित प्रधान प्रत्याशी
वहीं, बेमौसम हुई बारिश और बर्फबारी के कारण काश्तकारों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड पर जगह-जगह कीचड़ जम गया था, जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसके अलावा लिंक मार्गों में मलबा आने से वो भी बाधित हो गए थे, जिन्हें अब खोल दिया गया है. मौसम साफ होने के बाद अब यहां का जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना को देखते हुए कमलेश्वर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद
वुड स्टोन कंपनी के प्रबंधक मनोज सेमवाल ने बताया कि केदारनाथ धाम में चार दिन से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण निर्माण कार्य बाधित हो गये थे. आज सुबह धूप खिलने के बाद कार्य फिर से शुरू करा दिया गया है. मजदूर अपने-अपने कार्यों में फिर से लग गए हैं.