रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में बर्फबारी का दौर थमने के बाद द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य (Second phase reconstruction work in Kedarnath) एक बार फिर से शुरू हो गये हैं. दूसरे चरण में केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल (Shankaracharya Samadhi Sthal in Kedarnath) तक चैनेलाइज सिस्टम के जरिये मंदाकिनी नदी का पानी छोड़ा जायेगा. इसके अलावा धाम में तीर्थ पुरोहितों के भवन, सरस्वती और मंदाकिनी नदी किनारे घाटों के निर्माण के साथ ही चिकित्सालय एवं पुलिस भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.
बता दें शीतकाल में छह महीने के लिए केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य बंद कर दिये गये थे. सभी मजदूर नीचे लौट आये थे. अब धाम में बर्फबारी का दौर थम गया है. पहले से जमी बर्फ को भी हटा दिया गया है. जिसके बाद धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों को भी शुरू कर दिया गया है. धाम में दो निर्माणदायी संस्थाएं कार्य कर रही हैं. केदारनाथ धाम में पिछले वर्ष ही आदि गुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल का कार्य पूरा हो चुका है. अब शंकराचार्य समाधि स्थल तक मंदाकिनी नदी का पानी पहुंचाने का कार्य भी शुरू हो गया है.
पढ़ें- डीडीहाट को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर, संघर्ष समिति ने आर-पार की लड़ाई का किया ऐलान
मंदाकिनी नदी का पानी अंदर ही अंदर शंकराचार्य समाधि स्थल तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए वुड स्टोन कंपनी के मजदूर कार्य में जुटे हुए हैं. पहले मंदाकिनी नदी का पानी समाधि स्थल तक पहुंचेगा. इसके बाद चैनेलाइज करके इस पानी को मंदाकिनी नदी में छोड़ा जायेगा. वुड स्टोन कंपनी इस कार्य के अलावा धाम में तीर्थ पुरोहितों के भवनों का निर्माण भी कर रही है. यहां अभी तक पांच भवन बनकर तैयार हुए हैं. जबकि पांच और भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही मंदाकिनी नदी किनारे फर्स्ट एड फेसिलेटर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. जिससे तीर्थ यात्रियों को शीघ्रता से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाई जा सकेगी.
पढ़ें- पुरोला को पृथक जिला बनाने की मांग तेज, ढोल-नगाड़ों के साथ सड़क पर उतरे लोग
केदारनाथ धाम में वुड स्टोन कंपनी के अलावा सत्य साईं कंस्ट्रक्शन भी पुनर्निर्माण कार्य में जुटी है. इनकी ओर से संगम घाट निर्माण, गेस्ट हाउस, कमांड सेंटर, पुलिस हेडक्वार्टर, अस्पताल भवन एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है. कंपनी के अधिकारियों की मानें तो इस वर्ष बहुत से कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा. जिससे तीर्थ यात्रियों को भी काफी लाभ मिलेगा. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं. जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.