रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में इन दिनों दोपहर बाद मौसम खराब हो रहा है, जिस कारण धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर भी इसका असर पड़ रहा है. धाम में रह रहे मंदिर के पुजारियों, मजदूरों एवं पुलिस के जवानों को भारी ठंड से जूझना पड़ रहा है. केदारनाथ धाम में दिन के समय तापमान 12 डिग्री सेल्सियस जबकि रात के समय 8 डिग्री सेल्सियस है. ऐसे में मजदूरों के सामने निर्माण कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं है.
दरअसल, मई माह के अंतिम दिनों में भी केदारनाथ की चोटियों पर बर्फबारी तो केदारनाथ धाम में बारिश हो रही है. बारिश से केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ रही है. हालांकि, पिछले दिन केदारनाथ धाम में दिन के समय गर्मी अत्यधिक बढ़ गई थी, जिस कारण केदारनाथ में जमी पांच फीट तक की बर्फ भी पिघल गई, लेकिन अब फिर से धाम में बर्फबारी और बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. आये दिन बारिश होने से धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. इन दिनों धाम में मंदिर के पीछे आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का निर्माण, तीर्थ पुरोहित भवन एवं आस्था पथ का कार्य चल रहा है. जो लोग धाम में मौजूद हैं, उन्हें भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- ETV BHARAT से बोले सांसद महेश शर्मा, PM ने सही समय पर सही फैसले से बचा लिया भारत
वुड स्टोन कंपनी के प्रबंधक मनोज सेमवाल ने बताया कि केदारनाथ धाम में निर्माण कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं है. इन दिनों धाम में तीन बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है, जिनमें शंकराचार्य समाधि स्थल, तीर्थ पुरोहित भवन एवं सरस्वती नदी पर आस्था पथ का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में दिन में 12 डिग्री तापमान तो रात के समय 8 डिग्री तापमान है. हर दिन धाम में दोपहर बाद बारिश हो रही है, जिस कारण कार्य करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि धाम में तीर्थ पुरोहितों के दो भवन बने चुके हैं, जबकि चार बनने बाकी हैं. सरस्वती नदी में बनाया जा रहा आस्था पथ का कार्य भी अंतिम चरण में है.