रुद्रप्रयाग: जनपद के स्वारी ग्वास गांव में जल संरक्षण के लिए स्त्रोतों के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव से एक किलोमीटर दूर जल स्त्रोत बनाए. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्रामीण को पांच खन्ती बनाने लक्ष्य दिया. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इन खन्तियों में बारिश का पानी जमा होगा और भूमिगत जल में वृद्धि होगी.
बता दें कि जनपद के 27 गांव जल संकट से ग्रस्त हैं. जिससे बचने के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने इन गांवों में खन्ती बनाने के निर्देश दिए. इसी कड़ी में आज स्वारी ग्वास गांव में तैनात नोडल अधिकारी, तकनीकी सहायक, एनएसएस के छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल और सभी ग्रामीणों ने मिलकर स्त्रोतों के सुधारीकरण का काम किया.
पढ़ें: अतिक्रमणकारियों पर मेहरबान 'सरकार', देगी मुआवजा, जानिए क्या है मामला
इस अभियान के तहत सभी 27 गांवों में लगभग 2700 खन्तियां और चाल-खाल का निर्माण कार्य किया जाना है. वहीं, सोमवार से इन गांवों में यह कार्य मनरेगा के माध्यम से किए जाएंगे. एक खन्ती का मानक एक मीटर गहरा व एक मीटर चौड़ा रखा गया है. इसी क्रम में कुल 54 स्त्रोत में निर्माण पूरा हो गया है.
वहीं, इस मौके पर ग्राम प्रधान स्वारी सुधा देवी, सीडीओ सरदार सिंह चौहान, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, एनएसएस के विद्यार्थी और रोजगार सहायक उपस्थित रहे.