रुद्रप्रयाग: नगर में एनआरसी के समर्थन में विधायक भरत सिंह चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता ने रैली निकाली गई. इस दौरान समर्थकों ने एनआरसी और सीएए का समर्थन करते हुए मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि ये केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. जिसका हर वर्ग को स्वागत करना चाहिए. साथ ही कहा की महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने की बात कही थी. आज जब इस फैसलों पर सहमति बन गई है तो कांग्रेस देश के अल्पसंख्यकों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. लेकिन कांग्रेस का यह षडयंत्र सफल नहीं होगा. देश का हर व्यक्ति इस विधेयक के समर्थन में केंद्र सरकार और देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है.
ये भी पढ़ें: मसूरी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी पिकअप, दो घायल
वहीं, जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा की जनता को सीएए की जानकारी देने के लिए जनपद में हर बूथ पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं. जल्द ही सभी लोगों को संपूर्ण जानकारी से अवगत करा दिया जाएगा.