ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: अच्छे नौकरी छोड़ उगा रहे सब्जियां, लॉकडाउन के बीच घरों पर कर रहे सप्लाई - रुद्रप्रयाग न्यूज

रुद्रप्रयाग के जयमंडी गांव के राकेश बिष्ट नौकरी छोड़ कर बंजर खेत पर सब्जियां उगाकर, उसे लोगों के घरों पर उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे लॉकडाउन के बीज लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए. वहीं, गांव के ग्रामीणों ने भी पीएम केयर फंड में सहायता राशि जमा की है.

rudraprayag lockdown
लॉकडाउन के बीच घरों पर सप्लाई कर रहे सब्जियां
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 10:48 AM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है, जिसका असर गरीब और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है. इन लोगों को एक वक्त की रोटी तक नहीं नसीब हो पा रही है. कुछ सामाजिक लोग लॉकडाउन के बीच गरीब लोगों का पेट भरने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें उनकी जरूरत की वस्तुएं भी मुहैया करा रहे हैं. हर व्यक्ति गरीब और असहाय लोगों की सहायता करने में दिन-रात एक किए हुए हैं.

रुद्रप्रयाग में जिला मुख्यालय के जयमंडी गांव के राकेश बिष्ट, कोरोना महामारी की लड़ाई में योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर अपने गांव में बंजर खेत पर सब्जी, फल और फूल उगा रहे हैं. इसके अलावा दूध का व्यवसाय भी कर रहे हैं. इस समय राकेश लॉकडाउन के बीच घरों में कैद लोगों को रोजाना सब्जी और दूध पहुंचा रहे हैं. इस काम में उनकी पत्नी भी उनका साथ दे रही हैं. राकेश लोगों को सब्जियां और दूध काफी कम दामों पर मुहैया करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: EMI को लेकर रहें सावधान, नहीं तो होंगे साइबर क्राइम के शिकार

वहीं, रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा गांव के ग्रमीण भी इस नेक काम में अहम भूमिका निभा रहे हैं. बताया जा रहा है, कि ग्रामीणों ने धनराशि एकत्रित की है, जिसे जल्द ही पीएम केयर फंड में जमा करेंगे. दरअसल पीएम मोदी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में सहायत राशि जमा करने का आह्वान किया था, जिसके मद्देनजर ग्रामीणों ने ये निर्णय लिया है. वहीं, ग्राम प्रधान चंद्रमोहन ने बताया, कि गांव के लगभग सभी लोगों ने इस कार्य में योगदान दिया है.

रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है, जिसका असर गरीब और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है. इन लोगों को एक वक्त की रोटी तक नहीं नसीब हो पा रही है. कुछ सामाजिक लोग लॉकडाउन के बीच गरीब लोगों का पेट भरने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें उनकी जरूरत की वस्तुएं भी मुहैया करा रहे हैं. हर व्यक्ति गरीब और असहाय लोगों की सहायता करने में दिन-रात एक किए हुए हैं.

रुद्रप्रयाग में जिला मुख्यालय के जयमंडी गांव के राकेश बिष्ट, कोरोना महामारी की लड़ाई में योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर अपने गांव में बंजर खेत पर सब्जी, फल और फूल उगा रहे हैं. इसके अलावा दूध का व्यवसाय भी कर रहे हैं. इस समय राकेश लॉकडाउन के बीच घरों में कैद लोगों को रोजाना सब्जी और दूध पहुंचा रहे हैं. इस काम में उनकी पत्नी भी उनका साथ दे रही हैं. राकेश लोगों को सब्जियां और दूध काफी कम दामों पर मुहैया करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: EMI को लेकर रहें सावधान, नहीं तो होंगे साइबर क्राइम के शिकार

वहीं, रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा गांव के ग्रमीण भी इस नेक काम में अहम भूमिका निभा रहे हैं. बताया जा रहा है, कि ग्रामीणों ने धनराशि एकत्रित की है, जिसे जल्द ही पीएम केयर फंड में जमा करेंगे. दरअसल पीएम मोदी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में सहायत राशि जमा करने का आह्वान किया था, जिसके मद्देनजर ग्रामीणों ने ये निर्णय लिया है. वहीं, ग्राम प्रधान चंद्रमोहन ने बताया, कि गांव के लगभग सभी लोगों ने इस कार्य में योगदान दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.