रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के पश्चिमी बांगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गेंठाणा के अनुसूचित जाति के लिए बरसाती गदेरा खतरा का कारण बना हुआ हैं. स्थानीय लोग काफी समय से यहां पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
हाल ही में भारी बारिश के बाद गदेरा उफान पर आने से गेंठाणा अनुसूचित जाति बस्ती के आठ परिवार खतरे की जद में आ गए थे. वहीं, ग्रामीणों का आवागमन का भी यही रास्ता है. ऐसे में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. भारी बारिश होने पर ग्रामीण डर से रात भर सो नहीं पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नाग-नागिन करता रहा अठखेलियां, देखते रहे लोग
स्थानीय निवासी अनुसूया चैमवाल ने बताया कि पिछले दिनों भारी बारिश से सड़क ने नदी का रूप ले लिया था. यहां कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. इसको लेकर कई बार संबंधित विभाग से पुलिया निर्माण की मांग की गई, लेकिन कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है.
वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि क्या विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है? स्थानीय लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं. इसके बावजूद विभाग चुप्पी साधे बैठा है. यहां जब भी बारिश होती है तो सड़क पानी से लबालब भर जाती है. किसी अनहोनी से पूर्व यहां पर पुलिया बननी जरूरी है. संबंधित विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए.