रुद्रप्रयागः राफेल मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर भाजपाई सड़क पर उतर आए हैं. इस मामले में सरकार को जहां क्लिनचिट मिली, तो वहीं कांग्रेस बैकफुट पर आ गई. सड़क पर उतरे भाजपाइयों ने राहुल गांधी का पुतला दहन करते हुए मांफी मांगने की बात कही है.
भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे पर एकत्रित होकर राहुल गांधी का पुतला दहन कर नारेबाजी की. इस दौरान जिलाध्यक्ष कप्रवाण ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय राहुल गांधी ने हर जनसभा में राफेल डील में गड़बड़ी और नरेन्द्र मोदी को चौकीदार चोर कहकर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पेट्रोल के दामों में आज 13 पैसे की वृद्धि, डीजल के दाम स्थिर
अब राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से केन्द्र सरकार को क्लीनचिट मिल गई है, जिससे साफ है कि राफेल डील में कोई भी गड़बड़ी नहीं की गई है. ऐसे में अब राहुल गांधी को मांफी मांगनी चाहिए.