ETV Bharat / state

CM बनने के बाद पहली बार केदारनाथ जाएंगे पुष्कर धामी, तीर्थ पुरोहितों ने तानी मुट्ठी - CM Pushkar Dhami's first visit to Kedarnath

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी केदारनाथ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान कांग्रेस और तीर्थ पुरोहितों ने उनके दौरे को लेकर नाराजगी व्यक्त की है.

pushkar-dhami-will-visit-kedarnath-for-the-first-time-on-july-19-after-becoming-cm
CM बनने के बाद पहली बार केदारनाथ जाएंगे पुष्कर धामी
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 10:26 PM IST

देहरादून/रुद्रप्रयाग: 19 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम बनने के बाद पहली बार केदारनाथ दौरे पर जा सकते हैं. इसके साथ ही वे तिलवाड़ा में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. यहां वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. रात को वे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दूसरे दिन चमोली निकलेंगे. वहीं, सीएम के केदारनाथ दौरे को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज में आक्रोश बना हुआ है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे. वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री के इस दौरे का विरोध करने की चेतवानी दी ही. तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है कि मुख्यमंत्री मात्र कार्यों का निरीक्षण करने के लिए यहां आ रहे हैं. वे तीर्थ पुरोहितों से बात करने के लिए नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है तीर्थ पुरोहित दो साल से देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन वे इसे भंग करने के बजाय उसका विस्तार कर रहे हैं.

CM बनने के बाद पहली बार केदारनाथ जाएंगे पुष्कर धामी

पढ़ें- धारचूला क्षेत्र में भूकंप की वजह का वैज्ञानिकों ने लगाया पता, ये है वजह

तीर्थ पुरोहित नवीन शुक्ला, संजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के केदारनाथ धाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों की ओर से विरोध किया जाएगा. रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा विधायक भरत चैधरी ने कहा सोमवार को सीएम केदारनाथ आ रहे हैं. वे इस दौरान तीर्थ पुरोहितों से भी बात करेंगे.

पढ़ें- रोटी की चाह में नहीं बिकने देंगे अपनी जमीन, उत्तराखंड में छिड़े भू-कानून आंदोलन की कहानी

वहीं, कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि वो मुख्यमंत्री को आगाह करना चाहती हैं क्योकि बीते दिनों देखने को मिला था कि भाजपा नेता का स्थानीय लोगों ने घेराव किया था. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद तीर्थपुरोहितों और हक हकूकधारियो में काफी आक्रोश है. ऐसे में अगर मुख्यमंत्री, केदारनाथ धाम के दौरे पर जा रहे है तो अपनी सुरक्षा को बढ़ाकर जाए.

सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज: सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन स्तर पर भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रभारी सचिव एवं अन्य अफसरों के साथ सबसे पहले केदारपुरी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. जिसके बाद केदारपुरी से अगस्त्यमुनि हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से वे वाहन के जरिये तिलवाड़ा जीएमवीएन के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. जहां विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही जनसभा को भी संबोधित कर योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण भी दिया जाएगा.

देहरादून/रुद्रप्रयाग: 19 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम बनने के बाद पहली बार केदारनाथ दौरे पर जा सकते हैं. इसके साथ ही वे तिलवाड़ा में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. यहां वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. रात को वे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दूसरे दिन चमोली निकलेंगे. वहीं, सीएम के केदारनाथ दौरे को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज में आक्रोश बना हुआ है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे. वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री के इस दौरे का विरोध करने की चेतवानी दी ही. तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है कि मुख्यमंत्री मात्र कार्यों का निरीक्षण करने के लिए यहां आ रहे हैं. वे तीर्थ पुरोहितों से बात करने के लिए नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है तीर्थ पुरोहित दो साल से देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन वे इसे भंग करने के बजाय उसका विस्तार कर रहे हैं.

CM बनने के बाद पहली बार केदारनाथ जाएंगे पुष्कर धामी

पढ़ें- धारचूला क्षेत्र में भूकंप की वजह का वैज्ञानिकों ने लगाया पता, ये है वजह

तीर्थ पुरोहित नवीन शुक्ला, संजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के केदारनाथ धाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों की ओर से विरोध किया जाएगा. रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा विधायक भरत चैधरी ने कहा सोमवार को सीएम केदारनाथ आ रहे हैं. वे इस दौरान तीर्थ पुरोहितों से भी बात करेंगे.

पढ़ें- रोटी की चाह में नहीं बिकने देंगे अपनी जमीन, उत्तराखंड में छिड़े भू-कानून आंदोलन की कहानी

वहीं, कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि वो मुख्यमंत्री को आगाह करना चाहती हैं क्योकि बीते दिनों देखने को मिला था कि भाजपा नेता का स्थानीय लोगों ने घेराव किया था. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद तीर्थपुरोहितों और हक हकूकधारियो में काफी आक्रोश है. ऐसे में अगर मुख्यमंत्री, केदारनाथ धाम के दौरे पर जा रहे है तो अपनी सुरक्षा को बढ़ाकर जाए.

सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज: सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन स्तर पर भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रभारी सचिव एवं अन्य अफसरों के साथ सबसे पहले केदारपुरी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. जिसके बाद केदारपुरी से अगस्त्यमुनि हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से वे वाहन के जरिये तिलवाड़ा जीएमवीएन के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. जहां विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही जनसभा को भी संबोधित कर योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण भी दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 18, 2021, 10:26 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Cm virodh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.