ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: चिरंजीव सेमवाल की भूख हड़ताल 8वें दिन भी जारी, सड़क निर्माण की मांग

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 2:12 PM IST

रुद्रप्रयाग में मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल की भूख हड़ताल जारी है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और उप वन संरक्षक को भी धरना स्थल पर आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. वो विभागों के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं.

Rudraprayag
Rudraprayag

रुद्रप्रयाग: बधानी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग निर्माण और बरसिर-बधानी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल की भूख हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही. वहीं विधायक भरत चैधरी के आश्वासन के बावजूद आंदोलन जारी है.

बधानी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग निर्माण और बरसिर-बधानी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल का आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी रहा. स्थानीय विधायक भरत चौधरी खुद धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया कि 10 दिन में वन भूमि की फाइल अपलोड हो जाएगी. साथ ही दो माह के भीतर सड़क के हॉटमिक्स के लिए शासनादेश जारी हो जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ रही भूस्खलन की घटनाएं, पर्यावरणविदों ने जताई चिंता

इस पर आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक वन भूमि की स्वीकृति नहीं मिल जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा. भूख हड़ताल पर बैठे चिरंजीव सेमवाल ने कहा कि जिलाधिकारी और उप वन संरक्षक को भी धरना स्थल पर आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. वो विभागों के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं.

पढ़ें-रुड़की: ग्रीन पार्क कॉलोनी में जलभराव की समस्या, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध

वहीं, मजबूरन उन्होंने आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा. आचार संहिता से पूर्व हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा. चिरंजीव सेमवाल के समर्थन में कमल सिंह मेंगवाल भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

रुद्रप्रयाग: बधानी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग निर्माण और बरसिर-बधानी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल की भूख हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही. वहीं विधायक भरत चैधरी के आश्वासन के बावजूद आंदोलन जारी है.

बधानी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग निर्माण और बरसिर-बधानी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल का आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी रहा. स्थानीय विधायक भरत चौधरी खुद धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया कि 10 दिन में वन भूमि की फाइल अपलोड हो जाएगी. साथ ही दो माह के भीतर सड़क के हॉटमिक्स के लिए शासनादेश जारी हो जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ रही भूस्खलन की घटनाएं, पर्यावरणविदों ने जताई चिंता

इस पर आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक वन भूमि की स्वीकृति नहीं मिल जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा. भूख हड़ताल पर बैठे चिरंजीव सेमवाल ने कहा कि जिलाधिकारी और उप वन संरक्षक को भी धरना स्थल पर आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. वो विभागों के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं.

पढ़ें-रुड़की: ग्रीन पार्क कॉलोनी में जलभराव की समस्या, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध

वहीं, मजबूरन उन्होंने आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा. आचार संहिता से पूर्व हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा. चिरंजीव सेमवाल के समर्थन में कमल सिंह मेंगवाल भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.