ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में जरूरतमंदों को वितरित की दवाइयां और खाद्य सामग्री, लोगों ने जताया आभार - rudraprayag police

रुद्रप्रयाग में कोरोना का कहर जारी है. कोरोनाकाल में मदद के लिए शासन-प्रशासन के साथ ही निजी संस्थाओं के लोग भी आगे आ रहे हैं. जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सकें.

rudraprayag
rudraprayag
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:29 AM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में अभी भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोनाकाल में सामाजिक संस्थाएं, पुलिस और अन्य लोग अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. रुद्रप्रयाग जिले में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ने सेवा भाव कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पुलिस की ओर से चलाए जा रहे मिशन हौसला में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की.

वहीं, कोरोना के मद्देनजर हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और भोले महाराज की ओर से रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल सहित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 6 माह की एडवांस दवाइयां पहुंचाई गई है. साथ ही आशा वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और ग्राम प्रधानों को कोरोना किट सहित दवाइयां भी दी जा रही है, जिससे कोरोना से पीड़ित लोगों को राहत मिल सकें.वहीं, भाजपा जिला संगठन की ओर से बूथ करोना मुक्त अभियान के तहत कोरोना दवाई किट बूथ अध्यक्षों को कोरोना किट वितरित किया गया.

rudraprayag
बांटी कोविड मेडिकल सामग्री.

पंचायत प्रमुख जखोली ने वितरित की सामग्री

वहीं, पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने गुरुवार को ब्लाॅक की 22 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री वितरित की.मोर्चे के सदस्यों ने बताया कि मोर्चे की ओर से केदारनाथ में कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्करों को भी मास्क सैनेटाइजर भेजे गए हैं. मई माह में चल रहे इस सेवा भाव कार्यक्रम में हर दिन समाज के वंचित वर्गों की सहायता की जा रही है. जिले के सभी कार्मिक मोर्चे की इस मुहिम में जुड़ रहे हैं.

हंस फाउंडेशन ने दिए चिकित्सा उपकरण

कोरोनाकाल में हंस फाउंडेशन गरीबों एवं असहायों की मदद में जुटा हुआ है. इसके साथ ही जिला अस्पताल में फाउंडेशन ने 6 माह की एडवांस दवाइयां भी पहुंचा दी हैं. इसके अलावा प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों के साथ ही ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, नेबोलाइजर मशीन, ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, पीपीई किट, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, ऑक्सीजन मास्क, सर्जिकल मास्क, सैनिटाइजर, बीपी मशीनें भी दी गयी. हंस फाउंडेशन ने कोरोनाकाल में गांव-गांव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ये स्वास्थ्य उपकरण भिजवाकर स्थानीय लोगों की परेशानी को दूर किया है.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग में जरूरतमंदों को बांटी सामग्री.

भाजपा जिला संगठन ने बांटा कोरोना किट

भाजपा जिला संगठन की ओर से बूथ करोना मुक्त अभियान के तहत कोरोना दवाई किट बूथ अध्यक्षों तक पहुंचाई जा रही है. जिससे गांवों में कोरोना के कहर को कम किया जा सकें. गुरुवार को भीरी, डमार, टेमरिया, सुरसाल, जलई में भाजपा कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों को दवाई, मास्क, सैनेटाइजर वितरित किए गए. इस अवसर पर भाजपा महामंत्री अनूप सेमवाल ने कहा कि प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने जिले को कोरोना दवाइयां उपलब्ध करवाई हैं, जिन्हें ग्रामीण इलाकों में भिजवाई जा रही है.

भाजपा नेता आदित्य चौहान ने कहा कि इस संकट के दौर में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आगे आकर सावधानी पूर्वक दो गज दूरी मास्क जरूरी को ध्यान में रखते हुए सेवा ही संगठन अभियान को गति दे रहा है. जरूरतमंदो को राशन किट बांट रहे हैं. महिला मोर्चा कार्यकर्ता भी अपने-अपने मंडलों में मास्क बनाने से लेकर मास्क वितरण का काम कर रहे हैं.

rudraprayag
जरूरतमंदों को वितरित किया खाद्यान्न और दवाइयां.

पढ़ें: उत्तराखंड में 22 अस्पतालों से 49 लाख रुपए से अधिक की वसूली, जानें वजह

अजीम प्रेम जी फाउंडेशन शाखा रुद्रप्रयाग ने कोविड महामारी की विषम परिस्थिति को देखते हुए जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, रामपुर में निवास कर रहे 37 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया. यह परिवार यहां पर अन्य राज्यों से मजदूरी के लिए आए हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें काम न मिलने से उनके सामने अपने परिवार का भरण पोषण की समस्या उत्पन हो गई है. ऐसे में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने इनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाए हैं.

22 ग्राम पंचायतों में बांटी कोविड मेडिकल सामग्री

क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने गुरुवार को ब्लाॅक की 22 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री वितरित की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने की सलाह दी है. प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि वह अब तक कुल 63 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री बांटी जा चुकी है.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में अभी भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोनाकाल में सामाजिक संस्थाएं, पुलिस और अन्य लोग अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. रुद्रप्रयाग जिले में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ने सेवा भाव कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पुलिस की ओर से चलाए जा रहे मिशन हौसला में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की.

वहीं, कोरोना के मद्देनजर हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और भोले महाराज की ओर से रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल सहित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 6 माह की एडवांस दवाइयां पहुंचाई गई है. साथ ही आशा वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और ग्राम प्रधानों को कोरोना किट सहित दवाइयां भी दी जा रही है, जिससे कोरोना से पीड़ित लोगों को राहत मिल सकें.वहीं, भाजपा जिला संगठन की ओर से बूथ करोना मुक्त अभियान के तहत कोरोना दवाई किट बूथ अध्यक्षों को कोरोना किट वितरित किया गया.

rudraprayag
बांटी कोविड मेडिकल सामग्री.

पंचायत प्रमुख जखोली ने वितरित की सामग्री

वहीं, पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने गुरुवार को ब्लाॅक की 22 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री वितरित की.मोर्चे के सदस्यों ने बताया कि मोर्चे की ओर से केदारनाथ में कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्करों को भी मास्क सैनेटाइजर भेजे गए हैं. मई माह में चल रहे इस सेवा भाव कार्यक्रम में हर दिन समाज के वंचित वर्गों की सहायता की जा रही है. जिले के सभी कार्मिक मोर्चे की इस मुहिम में जुड़ रहे हैं.

हंस फाउंडेशन ने दिए चिकित्सा उपकरण

कोरोनाकाल में हंस फाउंडेशन गरीबों एवं असहायों की मदद में जुटा हुआ है. इसके साथ ही जिला अस्पताल में फाउंडेशन ने 6 माह की एडवांस दवाइयां भी पहुंचा दी हैं. इसके अलावा प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों के साथ ही ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, नेबोलाइजर मशीन, ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, पीपीई किट, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, ऑक्सीजन मास्क, सर्जिकल मास्क, सैनिटाइजर, बीपी मशीनें भी दी गयी. हंस फाउंडेशन ने कोरोनाकाल में गांव-गांव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ये स्वास्थ्य उपकरण भिजवाकर स्थानीय लोगों की परेशानी को दूर किया है.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग में जरूरतमंदों को बांटी सामग्री.

भाजपा जिला संगठन ने बांटा कोरोना किट

भाजपा जिला संगठन की ओर से बूथ करोना मुक्त अभियान के तहत कोरोना दवाई किट बूथ अध्यक्षों तक पहुंचाई जा रही है. जिससे गांवों में कोरोना के कहर को कम किया जा सकें. गुरुवार को भीरी, डमार, टेमरिया, सुरसाल, जलई में भाजपा कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों को दवाई, मास्क, सैनेटाइजर वितरित किए गए. इस अवसर पर भाजपा महामंत्री अनूप सेमवाल ने कहा कि प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने जिले को कोरोना दवाइयां उपलब्ध करवाई हैं, जिन्हें ग्रामीण इलाकों में भिजवाई जा रही है.

भाजपा नेता आदित्य चौहान ने कहा कि इस संकट के दौर में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आगे आकर सावधानी पूर्वक दो गज दूरी मास्क जरूरी को ध्यान में रखते हुए सेवा ही संगठन अभियान को गति दे रहा है. जरूरतमंदो को राशन किट बांट रहे हैं. महिला मोर्चा कार्यकर्ता भी अपने-अपने मंडलों में मास्क बनाने से लेकर मास्क वितरण का काम कर रहे हैं.

rudraprayag
जरूरतमंदों को वितरित किया खाद्यान्न और दवाइयां.

पढ़ें: उत्तराखंड में 22 अस्पतालों से 49 लाख रुपए से अधिक की वसूली, जानें वजह

अजीम प्रेम जी फाउंडेशन शाखा रुद्रप्रयाग ने कोविड महामारी की विषम परिस्थिति को देखते हुए जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, रामपुर में निवास कर रहे 37 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया. यह परिवार यहां पर अन्य राज्यों से मजदूरी के लिए आए हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें काम न मिलने से उनके सामने अपने परिवार का भरण पोषण की समस्या उत्पन हो गई है. ऐसे में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने इनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाए हैं.

22 ग्राम पंचायतों में बांटी कोविड मेडिकल सामग्री

क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने गुरुवार को ब्लाॅक की 22 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री वितरित की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने की सलाह दी है. प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि वह अब तक कुल 63 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री बांटी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.