रुद्रप्रयाग: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अंतिम चरण की तैयारियों के तहत मतदान दल अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास कराया गया. यह प्रशिक्षण कलक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन नोडल अनुभाग कि ओर से आयोजित किया गया.
इस मौके पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण कपिल पाण्डे, सहायक नोडल अधिकारी बीएस पुरोहित एवं सहायक नोडल अधिकारी किशन सिंह रावत ने सयुंक्त रूप से मतदान प्रकिया की एक-एक गतिविधियों का आभास कराया. इस दौरान मतदान पेटी, मतपत्र, निर्वाचन नामावली, ऐरोक्रास सील, अमिट स्याही के प्रयोग की बारीकियों की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी गई.
यह भी पढ़ें-'रोड नहीं तो वोट नहीं' पर अडिग रहे ग्रामीण, नहीं किया मताधिकार का प्रयोग
इस दौरान चुनाव अधिकारियों ने मतदान पार्टियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया. पीठासीन एंव मतदान अधिकारियों ने सांविदिक एवं सआंवदिक लिफापों की सिलिंग प्रकिया पर कई शंकाओं की पृच्छा की, जिसका समाधान प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान किया गया. कार्मिकों को यह भी जानकारी दी गई और हर शंका के समाधान के लिये विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारियां तय की गई.
यह भी पढ़ें-त्योहारों के सीजन में घटतोली से सावधान, बाट माप विभाग ने रखेगा पैनी नजर
जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों को बताया कि उपलब्ध संसाधनों का ही बेहतर इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी बाहरी व्यक्ति, समुदाय की मदद कतई न लें. उन्होंने कहा कि मतदान दल मतदेय स्थल पर पहुंचते ही जरूरी आवश्यकताओं पर ध्यान दें व समय से अन्य अधिकारियों को अवगत करा लें.
यह भी पढ़ें-वायरल वीडियो: युवती ने मित्र पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, DG ने दिए जांच के आदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी जखोली विकासखण्ड मुख्यालय जाकर द्वितीय चरण में प्रयुक्त मतदान टीमों की वापसी एवं मतपेटियों की कड़ी सुरक्षा के लिये आरओ एवं पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये.