रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ के कपाट तय तिथि पर 29 अप्रैल को प्रात: छः बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंगे. केदारनाथ के कपाट खोलने से पूर्व बाबा केदार के धाम जाने के लिये रास्ता तैयार किया जा रहा है. डेढ़ माह से बर्फ साफ करने में जुटी मजदूरों की टीम केदारनाथ में डटी है.
वुड स्टोन कंपनी के मजदूरों की टीम बर्फ को साफ करने में जुटी हुई है. कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि केदारनाथ में अभी भी पांच फीट तक बर्फ है. बर्फ को साफ करके रास्ता तैयार किया जा रहा है. दो-दो मजदूरों की टीमें रास्ता तैयार कर रही हैं. दस दिनों के भीतर रास्ता तैयार किया जाएगा. बता दें कि शीतकाल में केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई थी. केदारनाथ में सभी पैदल मार्ग बर्फ से ढक गए थे. संचार, विद्युत और जल आपूर्ति भी बाधित हो गई थी.
यह भी पढ़ें-अपणुं उत्तराखंड: दिनभरै खास खबर, एक नजर मा
अत्यधिक बर्फबारी के कारण दिसंबर 2019 में केदारनाथ से सभी मजदूर वापस लौट आए थे. 1 मार्च से केदारनाथ-गौरीकुण्ड 18 किमी पैदल मार्ग से बर्फ को हटाने का कार्य शुरू किया गया था. बीच में मौसम खराब होने के बाद कुछ दिनों तक बर्फ को साफ करने का कार्य भी बंद रहा. डेढ़ माह बाद अब मजदूरों की टीम पहली बार केदारनाथ पहुंची है.