रुद्रप्रयाग: कुंड-चोपता-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल हालत हादसों को दावत दे रही है. राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे व मिट्टी के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. कुंड से लगभग से तीन किमी दूर जाबरी के निकट राजमार्ग की स्थिति सबसे खतरनाक बनी हुई है, यहां पर वाहन चालक सवारियों को उतारकर वाहनों को पार कर रहे हैं.
पढ़ें- प्रधानमंत्री सड़क योजना में धांधलीः घटिया डामरीकरण पर गुस्साए ग्रामीण, आंदोलन की चेतावनी
गौर हो कि बदरीनाथ धाम व बाबा केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर, तुंगनाथ मन्दिर व चोपता को जोड़ने वाले कुंड-चोपता-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल स्थिति से लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मिट्टी एवं गड्डों के चलते यहां जाम लगना आम बात हो गयी है, लेकिन उसके बावजूद भी विभाग राजमार्ग को दुरुस्त करने को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है.
यही स्थिति राजमार्ग की भारत सेवा आश्रम के निकट, रोडू तोक, मस्तूरा, ताला, मक्कूबैंड, दुगलबिठा, धोधीधार व मंडल में बनी हुई है. वहीं विभागीय अधिकारी आशीष बुटोला का कहना है कि राजमार्ग पर जल्द डामरीकरण का कार्य शुरू होने वाला है, जिसके टेंडर आवंटित हो चुके हैं. अब प्रक्रिया अंतिम चरणों में है. फिलहाल जहां पर गड्ढे बने हुए हैं उनको दुरुस्त करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.