रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड पुलिस-2015 बैच के उपनिरीक्षक रोबिन सिंह बिष्ट को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रुद्रप्रयाग में श्रद्धांजलि दी गई. उपनिरीक्षक रोबिन सिंह ऊखीमठ थाने में तैनात थे. बताया जा रहा है कि बुधवार को उन्हें पेट दर्द की शिकायत के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में भर्ती किया गया था. जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- कांग्रेस पर भड़के अजय भट्ट, कहा- उन्हें गैरसैंण पर बोलने का कोई हक नहीं
पुलिस अधीक्षक कार्यालय रुद्रप्रयाग में एसपी नवनीत सिंह भुल्लर की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने रोबिन सिंह को याद किया. 2016 में पास आउट होने के बाद उपनिरीक्षक रोबिन सिंह बिष्ट जनपद हरिद्वार, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में अपनी सेवाएं दे चुके थे.