रुद्रप्रयागः आगामी 3 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है. पुलिस ने अपने जवानों को केदारनाथ धाम समेत पैदल यात्रा मार्ग और विभिन्न पड़ावों पर तैनात कर दिया है. यात्रा के दौरान पुलिस का मुख्य उददेश्य यात्रा पड़ावों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाना और धाम समेत पैदल मार्ग पर बेहतर व्यवस्थाएं बनाना है.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra 2022) के सफल संचालन में प्रशासन के अलावा पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संचालित करने के अलावा जगह-जगह यात्रा पड़ावों समेत केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही अन्य सुविधाओं का ध्यान देना है. हर साल यात्रा सीजन में अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगाई जाती है. इस बार भी अन्य जिलों से पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है. यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह पुलिस पर्यटक केंद्र भी बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड आने वाले हर श्रद्धालु की होगी कोरोना जांच, रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल (Rudraprayag SP Ayush Agarwal) ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के साथ ही बदरीनाथ व केदारनाथ हाईवे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाना है. बदरीनाथ एवं केदारनाथ हाईवे पर डेंजर जोन को चिह्नित किया गया है. साथ ही जाम की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों से भी आवाजाही कराई जाएगी. हाईवे के चौड़े स्थानों पर भी वाहनों को पार्क किया जाएगा. धाम समेत पैदल मार्ग पर लगातार फोर्स को भेजा जा रहा है. पीआरडी और होमगार्ड के जवान भी पुलिस की मदद करेंगे.
एसडीआरफ टीम का माॅकड्रिलः प्राकृतिक आपदाओं की घटना से होने वाले नुकसान को कम करने और कम समय में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किए जाने के उद्देश्य से आईआरएस (Incident Response System) के अंतर्गत एसडीआरएफ की टीम ने माॅकड्रिल किया. जिसका मकसद यह था कि आपदा की स्थिति में किस तेजी व किस स्तर से राहत एवं बचाव कार्य संपंन्न किए जा सकते हैं. सटे तिलणी क्षेत्र में यह माॅकड्रिल किया गया.