रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में घूम रही महिला को पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवाया. महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही थी. जिसे पुलिस अपने साथ थाने में ले आई थी. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों की तलाश शुरू की.
जानकारी के मुताबिक ऊखीमठ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पोथीबासा में एक महिला लावारिस हालत में घूम रही है. ऊखीमठ थानाध्यक्ष फोर्स के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने महिला के साथ बात की तो उसने बताया कि वो कांडे की रहने वाली है. इसके ज्यादा वो कुछ भी बताने में असमर्थ थी.
पढ़ें- रंग-बिरंगे फूलों का करना है दीदार, तो आइए राजभवन सजा है बसंतोत्सव दरबार
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने उसे ऊखीमठ थाने ले आई. ऊखीमठ पुलिस ने महिला से बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की. महिला के बारे में कोई जानकारी मिल सके इसके लिए उसकी फोटो व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर वायरल की गई.
व्हाट्सएप पर फोटो वायरल होने के बाद महिला के भतीजे गोपाल सिंह और बलवीर सिंह ने ऊखीमठ थाने में संपर्क किया. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया. परिजनों ने बताया कि महिला का नाम मिथिला देवी पत्नी चंडी प्रसाद निवासी ग्राम बैरागना रुद्रप्रयाग है. वो अपने मायके शिवनंदी से खांकरा जाने के लिए निकली थी. रुद्रप्रयाग से गलत वाहन में बैठने से यह हुआ होगा. वो भी महिला की तलाश कर रहे थे.