रुद्रप्रयाग: रतूड़ा पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग को परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी है. सिपाही का ये लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस धमकी के पीछे की वजह ट्रांसफर बताया जा रहा है.
पढ़ें-वन विभाग में 30 IFS अधिकारियों के हुए तबादले
जिस सिपाही का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसका नाम सोहन थलवाल है. वर्तमान में वो रुद्रप्रयाग की रतूड़ा पुलिस लाइन में तैनात है. सोहन में लेटर में लिखा है कि ''मैं और मेरा परिवार एक ट्रांसफर की वजह से खुदखुशी के मोड़ पर आ गए हैं. कोशिश करने पर भी काम नहीं हुआ. मेरे बच्चों की पढ़ाई भी छूट गई है. सरकारी कमरा भी जा रहा है. अब नौकरी करके कोई फायदा नहीं है. किसी मंत्री ने मेरी मदद नहीं की है. मात्र दस दिन का समय बचा है, काश कोई चमत्कार हो जाए.''
सोहन थलवाल का हाल ही में उत्तरकाशी से रूद्रप्रयाग ट्रांसफर हुआ है. पूरे मामले में एसपी रूद्रप्रयाग अजय सिंह ने कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला सोशल मीडिया से ही प्रकाश में आया है, अगर सिपाही ने ऐसा किया है तो ये अनुशासनहीनता है, पूरे मामले में जांच की जा रही है.