ETV Bharat / state

पांच साल से फरार अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

न्यायालय द्वारा साल 2016 में भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी महेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ दहेज से संबंधित मुकदमा चल रहा था और न्यायालय द्वारा सजा सुनाने के बाद वो फरार हो गया था.

Rudraprayag
भगोड़े आरोपी महेंद्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 5:27 PM IST

रुद्रप्रयाग: पुलिस ने साल 2016 में न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आरोपी पर दहेज से संबंधित मुकदमा चल रहा था, लेकिन सजा मुकर्रर होने के बाद से वो फरार हो गया था.

दरअसल, धनकुराली जखोली के रहने वाले महेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम से संबंधित मुकदमा चल रहा था. साल 2016 में न्यायालय की ओर से महेंद्र सिंह को आरोपी करार देते हुए उसको सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद ही आरोपी महेंद्र सिंह फरार हो गया था.

न्यायालय में आरोपी की उपस्थित नहीं होने पर उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. आरोपी महेंद्र की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय रुद्रप्रयाग की ओर से साल 2016 में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. वारंट संबंधित थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग को प्रेषित किया गया था.

ये भी पढ़ें: आंवला खरीदने के नाम पर साढ़े पांच लाख की धोखाधड़ी, पतंजलि के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

वहीं, कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से आरोपी महेंद्र को पकड़ने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन पुलिस आरोपी का सुराग नहीं लगा पा रही थी. फिर भी पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी रखी.

पुलिस को 25 अगस्त को मुखबिर द्वारा पता चला कि आरोपी महेंद्र वर्तमान में अपने गांव धनकुराली जखोली में हैं. तभी बिना समय गवाएं चौकी जखोली कोतवाली की पुलिस की टीम ने महेंद्र की गिरफ्तारी के लिए उसके गांव में दबिश दिया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

रुद्रप्रयाग: पुलिस ने साल 2016 में न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आरोपी पर दहेज से संबंधित मुकदमा चल रहा था, लेकिन सजा मुकर्रर होने के बाद से वो फरार हो गया था.

दरअसल, धनकुराली जखोली के रहने वाले महेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम से संबंधित मुकदमा चल रहा था. साल 2016 में न्यायालय की ओर से महेंद्र सिंह को आरोपी करार देते हुए उसको सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद ही आरोपी महेंद्र सिंह फरार हो गया था.

न्यायालय में आरोपी की उपस्थित नहीं होने पर उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. आरोपी महेंद्र की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय रुद्रप्रयाग की ओर से साल 2016 में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. वारंट संबंधित थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग को प्रेषित किया गया था.

ये भी पढ़ें: आंवला खरीदने के नाम पर साढ़े पांच लाख की धोखाधड़ी, पतंजलि के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

वहीं, कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से आरोपी महेंद्र को पकड़ने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन पुलिस आरोपी का सुराग नहीं लगा पा रही थी. फिर भी पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी रखी.

पुलिस को 25 अगस्त को मुखबिर द्वारा पता चला कि आरोपी महेंद्र वर्तमान में अपने गांव धनकुराली जखोली में हैं. तभी बिना समय गवाएं चौकी जखोली कोतवाली की पुलिस की टीम ने महेंद्र की गिरफ्तारी के लिए उसके गांव में दबिश दिया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.