श्रीनगर: देवप्रयाग पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर खुले में बाल काटते हुए एक नाई को पकड़ा. वहीं पुलिस ने नाई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस पर मुकदमा दर्ज किया और 14 दिनों के लिए घर में ही क्वॉरंटाइन कर दिया. थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि पुलिस को राजमार्ग स्थित मुरारीनगर बस्ती के समीप एक नाई द्वारा बाल काटे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को नाई को लोगों के बाल काटते देखा गया.
थानाध्यक्ष रावत ने बताया कि सैलून संबंधी काम को आवश्यक सेवा से बाहर रखा गया है. ऐसे में नाई की ओर से कटिंग में सामाजिक दूरी का पालन न किये जाने व कोरोना संक्रमण का खतरा मानते हुए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले मे आरोपी शमशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घर में ही 14 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन कर दिया है.
वहीं दूसरे मामले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मकान मालिक का चालन किया गया है. आरोप है कि मकान मालिक ने एक किरायेदार के यहां उसका साथी आकर रह रहा था. जिसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को नहीं दी. पूछताछ ने पुलिस को किराएदार ने बताया कि वह लॉकडाउन से कुछ दिन पहले उसके यहां आया था, जिसके बाद वह यहां से नहीं जा पाया. वहीं मकान मालिक द्वारा भी इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को नहीं दी गयी. जिसपर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मकान मालिक गिरिराज सिंह के खिलाफ चालान किया. पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति के मकान पर रहने वाला किरायेदार मांस विक्रेता है. जिसके यहां दूसरे स्थान से एक और मांस विक्रेता आकर रह रहा था. जिसकी सूचना उसने पुलिस प्रशासन को नहीं दी.
ये भी पढ़े: मंडियों पर लगा 'लॉकडाउन' का ग्रहण, सड़कों पर फेंकी जा रही सब्जियां
थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि देवप्रयाग पेट्रोल पंप के समीप एक मकान में किसी बाहरी व्यक्ति के आकर रहने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने वहां रह रहे मांस विक्रेता के साथ एक बाहरी व्यक्ति को रहते पाया. वहीं किरायेदार ने बताया कि उसका दोस्त लॉकडाउन से कुछ दिन पहले उसके यहां आया था, जिसके बाद वह यहां से जा नहीं पाया. जिसपर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मकान मालिक गिरिराज सिंह के खिलाफ चालान किया है.