रुद्रप्रयाग: विश्वविख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये अच्छी खबर है. केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले यात्री यात्रा शुरू करने से पहले मुख्य पड़ाव फाटा में अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करवा सकते हैं. फाटा में जनसंकल्प फाउंडेशन यात्रियों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच के साथ ही दवाइयां वितरित कर रहा है. फाउंडेशन की ओर से यहां पर पहला हेल्थ एटीएम भी लगाया गया है. इस हेल्थ एटीएम के जरिये यात्रा से पूर्व यात्रियों की आवश्यक जांच की जा रही हैं.
बता दें कि विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर प्रत्येक वर्ष लाखों यात्री आते हैं. केदारनाथ धाम अत्यधिक ऊंचाई पर बसा हुआ है. यहां का मौसम पल-पल में बदलता रहता है और ऑक्सीजन की मात्रा यहां बेहद कम है. ऐसे में हार्ट, डायबिटीज, सांस आदि के पीड़ित यात्रियों को यात्रा करने में कुछ परेशानी हो सकती हैं. केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव फाटा में जनसंकल्प स्मार्ट क्लीनिक पिछले एक साल से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की निःशुल्क जांच कर दवाइयां वितरित कर रहा है.
जनसंकल्प क्लीनिक ने पुरुषोत्तम कृष्णम्मागारु एवं बाला कृष्णम्मागारु के मार्ग-दर्शन में फाटा में पहला हेल्थ एटीएम भी स्थापित किया है. इस हेल्थ एटीएम में तीस से ज्यादा शारीरिक जांच मौके पर ही निशुल्क की जा रही हैं. इसके साथ ही वीडियो संवाद के जरिये विशेषज्ञ चिकित्स्कों से निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करवा कर दवांइयां भी वितरित की जा रही हैं. जनसंकल्प फाउंडेशन का यह प्रयास यात्रियों के लिये किसी संजीवनी से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023: केदारनाथ में मौसम खराब होने की वजह से 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन बंद
वैसे तो यात्रा सीजन के दौरान कई स्वास्थ्य कैंप केदारघाटी में लगे रहते हैं और यात्रा सीजन समाप्त होते ही स्वास्थ्य कैंपों का संचालन भी बंद हो जाता है. लेकिन जनसंकल्प फाउंडेशन यात्रा समाप्त होने के बाद भी केदारघाटी के लोगों को निरंतर अपनी सेवाएं देता है. पिछले यात्रा सीजन में यात्रियों को सेवाएं देने के बाद यात्रा बंद होने पर छह हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां फाउंडेशन की ओर से वितरित की गई थीं.
जनसंकल्प फाउंडेशन केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के भैरव ग्लेशियर, तृतीय केदार तुंगनाथ के मुख्य पड़ाव चोपता और द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर यात्रा के मुख्य पड़ाव गौंडार गांव में भी हेल्थ एटीएम लगा रहा है. अब जो यात्री केदारनाथ के अलावा इन दोनों धामों की यात्रा पर जाएंगे, उन्हें भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. जनसंकल्प फाउंडेशन के निदेशक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अब तक दोनों हेल्थ एटीएम से दस हजार से ज्यादा ग्रामीण एवं यात्री इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं. आगामी यात्रा सीजन में जनसंकल्प फाउंडेशन केदारनाथ यात्रा मार्ग के भैरव ग्लेशियर, तुंगनाथ यात्रा के चोपता और मध्यमहेश्वर यात्रा मार्ग के गौंडार में जिला प्रशासन के सहयोग से सभी यात्रियों की सेवा के लिए तैयार है.