ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर बुकिंग के बाद भी केदारनाथ नहीं पहुंच पा रहे श्रद्धालु, हेली कंपनी पर लगे गंभीर आरोप

रुद्रप्रयाग से लगभग 60 किमी दूर फाटा से केदारनाथ के लिये इंडो हेलीकाप्टर की हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है. इस हेली सेवा से दो माह पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं. लेकिन, ऑनलाइन बुकिंग के बाद भी हेली सेवा से केदारनाथ नहीं भेजा जा रहा है.

तीर्थयात्रियों का प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 2:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग के बाद भी हेली सेवा से केदारनाथ नहीं भेजा जा रहा है. वहीं, बुजुर्ग तीर्थयात्री दो दिनों से फाटा में इंडो हेलीकॉप्टर सेवा के हेलीपैड पर केदारनाथ धाम जाने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दूर-दूर तक यात्रियों के लिए रहने खाने की कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं हैं, जिसे आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हेली सेवा न मिलने से श्रद्धालु हुए बेहाल.

गौरतलब है कि तीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जाने के लिए गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, शेरसी से लगभग 9 हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिये उड़ान भरते हैं. लेकिन, कई बार हेली सेवाओं द्वारा यात्रियों के साथ ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है. ऐसे में एजेंटों के खिलाफ पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बावजूद ऐसे ठग लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डर के आगे जीतः तेलंगाना के दो दिव्यांग युवकों ने फतह की 18 हजार फीट की ऊंचाई

जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से लगभग 60 किमी दूर फाटा से केदारनाथ के लिये इंडो हेलीकाप्टर की हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है. लेकिन, ये हेली सेवा कंपनी यात्रियों को केदारनाथ नहीं पहुंचा पा रही है. यात्री चार दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, हेली सेवा की ओर से यात्रियों को उचित जवाब भी नहीं दिया जा रहा है. जबकि यात्री इस हेली सेवा से दो माह पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं. हेली सेवा कंपनी वाले यात्रियों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि यहां प्रशासन की तरफ से कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं की गई है.

दूसरी ओर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इस मामले के संबंध में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) को अवगत करा दिया है. उकाडा ने कंपनी से संपर्क भी किया है. बाद में करीब 3 बजे फाटा में हेलीकाप्टर पहुंचा लेकिन मौसम खराब होने की वजह से यात्री नहीं पहुंच पा पाए लेकिन वहां नोडल अधिकारी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि हैलीपेड पर काफी अव्यवस्थाएं फैलने के साथ ही लोगों को काफी परेशानी भी हुई.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग के बाद भी हेली सेवा से केदारनाथ नहीं भेजा जा रहा है. वहीं, बुजुर्ग तीर्थयात्री दो दिनों से फाटा में इंडो हेलीकॉप्टर सेवा के हेलीपैड पर केदारनाथ धाम जाने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दूर-दूर तक यात्रियों के लिए रहने खाने की कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं हैं, जिसे आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हेली सेवा न मिलने से श्रद्धालु हुए बेहाल.

गौरतलब है कि तीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जाने के लिए गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, शेरसी से लगभग 9 हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिये उड़ान भरते हैं. लेकिन, कई बार हेली सेवाओं द्वारा यात्रियों के साथ ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है. ऐसे में एजेंटों के खिलाफ पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बावजूद ऐसे ठग लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डर के आगे जीतः तेलंगाना के दो दिव्यांग युवकों ने फतह की 18 हजार फीट की ऊंचाई

जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से लगभग 60 किमी दूर फाटा से केदारनाथ के लिये इंडो हेलीकाप्टर की हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है. लेकिन, ये हेली सेवा कंपनी यात्रियों को केदारनाथ नहीं पहुंचा पा रही है. यात्री चार दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, हेली सेवा की ओर से यात्रियों को उचित जवाब भी नहीं दिया जा रहा है. जबकि यात्री इस हेली सेवा से दो माह पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं. हेली सेवा कंपनी वाले यात्रियों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि यहां प्रशासन की तरफ से कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं की गई है.

दूसरी ओर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इस मामले के संबंध में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) को अवगत करा दिया है. उकाडा ने कंपनी से संपर्क भी किया है. बाद में करीब 3 बजे फाटा में हेलीकाप्टर पहुंचा लेकिन मौसम खराब होने की वजह से यात्री नहीं पहुंच पा पाए लेकिन वहां नोडल अधिकारी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि हैलीपेड पर काफी अव्यवस्थाएं फैलने के साथ ही लोगों को काफी परेशानी भी हुई.

Intro:आॅनलाइन बुकिंग के बाद यात्रियों को नहीं भेजा जा रहा केदारनाथ
दो दिनों से फाटा में रूके हैं तीर्थ यात्री
हेली सेवा कंपनी की ओर से यात्रियों के लिये पानी और शौचालय की नहीं है कोई व्यवस्था
प्रशासन भी नहीं ले रहा है यात्रियों की सुध, भूखे-प्यासे जमीन में सोने को मजबूर हैं तीर्थयात्री
रुद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। तीर्थ यात्रियों को आॅनलाइन बुकिंग के बाद भी हेली सेवा से केदारनाथ नहीं भेजा जा रहा है। बुजुर्ग तीर्थयात्री दो दिनों से फाटा में इंडो हेलीकाप्टर सेवा के हेलीपैड पर केदारनाथ धाम जाने का इंतजार कर रहे हैं। हेली सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से यात्रियों को किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। यात्री जमीन में लेटे हुये हैं। स्थिति इतनी बुरी है कि यात्रियों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा हेलीपैड जंगल के बीच इतनी दूर है कि वहां दूर-दूर तक खाने पीने की दुकाने और रहने के लिये कोई होटल तक नहीं है। ऐसी स्थिति में यात्रियों में प्रशासन के साथ हेली सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ आक्रोश बना है।Body:देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ ले जाने के नाम पर केदारनाथ धाम के लिये गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, शेरसी आदि स्थानों से लगभग 9 हेली केदारनाथ के लिये उड़ाने भरती हैं, लेकिन कई बार हेली सेवाओं द्वारा यात्रियों के साथ आॅनलाइन बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है। आॅनलाइन बुकिंग के नाम पर यात्रियों को ठगने वाली हेली सेवाओं और एजेंटों के खिलाफ पूर्व में कार्यवाही हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर फाटा से केदारनाथ के लिये इंडो काप्टर की हेली सेवा कां संचालन हो रहा है, लेकिन ये हेली सेवा कंपनी यात्रियों को केदारनाथ नहीं भेज पा रही है। यात्री चार दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हेली सेवा की ओर से यात्रियों को उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है। यात्री इस हेली सेवा से दो माह पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं, लेकिन जब यात्री बुकिंग वाले दिन हेलीपैड पर पहुंच रहे हैं तो उन्हें दो-दो दिन इंतजार करवाया जा रहा है। इतना ही नहीं हेली सेवा यात्रियों को पानी तक नहीं पिलवा रही है। आॅफिस भी बंद पड़े हैं। हेली सेवा कंपनी वाले यात्रियों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं। यात्री इतने परेशान हैं कि वो पूरे गढ़वाल के रहने वाले लोगों को कोस रहे हैं। यात्रियांे का कहना है कि यहां उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई है। हेली टिकट के पैंसे पहले ही दिये गये हैं, लेकिन फिर भी उन्हें केदारनाथ नहीं भेजा जा रहा है। हम लोग जमीन में ही रात काट रहे रहे हैं। पीने के पानी और शौचालय तक की कोई व्यवस्था नहीं है। किसी तरह से दो दिनों से यहां पर रह रहे हैं।
बाइट - 1 यात्री
बाइट - 2 यात्री
बाइट - 3 यात्री
बाइट - 4 यात्री
Conclusion:
Last Updated : Sep 12, 2019, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.