रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में देर रात से शुरू हुई बर्फबारी सुबह तक जारी रही. आज बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं. उससे पहले मानो प्रकृति ने बाबा केदार का श्वेत श्रृंगार कर दिया.
देखते ही देखते बाबा केदार का धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक गया.
बाबा केदार ने एक बार फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है. जी हां, केदारनाथ धाम में सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है. जिससे केदारनाथ बर्फ की आगोश में आ गया है. अभी भी बर्फबारी जारी है.
कपाट बंद होने के मौके पर केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मदमहेश्वर, कालीशिला और तुंगनाथ की पहाड़ियों पर भी बर्फ गिरी है.
ये भी पढ़ेंः थोड़ी देर में बंद होंगे बाबा केदार के कपाट, CM त्रिवेंद्र और योगी ने बर्फबारी में किए दर्शन
आज केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं. उससे पहले हुई बर्फबारी ने ठंड तो जरूर बढ़ा दी है, लेकिन तीर्थ यात्रियों को इसमें भी बड़ा आनंद आ रहा है.
बाबा के भक्त उनके धाम में बर्फबारी का नाच-गाकर आनंद उठा रहे हैं. केदारनाथ धाम और उसके आसपास के इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान माइनस चार डिग्री चला गया है.