रुदप्रयागः केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आया एक किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है. किशोर राजस्थान का रहने वाला है. जो केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के लिनचौली से लापता बताया जा रहा है. किशोर के परिजन बीते चार दिनों से जगह-जगह उसे खोज रहे हैं, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है. अब किशोर के परिजनों ने थाने में भी गुमशुदगी की तहरीर दे दी है.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के उदयपुर निवासी मांगेलाल अपने 16 साल के बेटे हरीश मेगवाल के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए थे. वो बीती 8 मई को केदारनाथ पहुंचे और 9 मई को दर्शन करके वापस लौट रहे थे. इस बीच वापस आते समय उनका बेटा हरीश पैदल रास्ते में उनसे आगे निकल गया.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने पर उमड़ी भीड़, 15 मई के बाद यात्री कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
लापता किशोर के पिता मांगेलाल ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग के लिनचौली तक दोनों की आपस में बातें होती रही, लेकिन लिनचौली से आगे उनका संपर्क नहीं हो पाया. ऐसे में वो काफी परेशान हैं और लगातार हरीश की खोजबीन कर रहे हैं. इस बीच उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है.
वहीं, मंगी लाल ने बताया कि वो 8 मई को केदारनाथ गए थे और 9 मई को वापस आए थे, लेकिन रास्ते में उनका बेटा कहीं गायब हो गया है. चार दिन से लगातार उसकी खोजबीन की जा रही है, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है. अब उन्होंने थक हारकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. मामले में रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे का कहना है कि लापता यात्री की खोज की जा रही है.