रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की स्मृति में फोटोग्राफी प्वाइंट (Sushant Rajput Photography Point in Kedarnath) बनाया जाएगा. इससे जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं केदारनाथ क्षेत्र भी विकसित होगा. इसके साथ ही बाॅलीवुड भी उत्तराखंड की सुंदर वादियों से रूबरू हो सकेगा. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसके लिए जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग को निर्देश दिए हैं.
बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ (Actor Sushant Singh Rajputs film Kedarnath) में केदारनाथ त्रासदी की घटना को दिखाया गया था. इस फिल्म की शूटिंग केदारनाथ, त्रियुगीनारायण, तुंगनाथ सहित क्षेत्र के अन्य इलाकों में की गई. साल 2018 में फिल्म की शूटिंग हुई थी. इसके बाद देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे. ऐसे में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की स्मृति में केदारनाथ धाम सहित अन्य क्षेत्रों में फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने की बात कही है.
पढ़ें- केदारनाथ के बाद अब 'नवाब' पहुंचा हरिद्वार, रोहन ने सोशल मीडिया ट्रोल्स को दिया जवाब
उन्होंने कहा दिवंगत अभिनेता सुंशात राजपूत की केदारनाथ आपदा को लेकर बहुत अच्छी फिल्म है. दिवंगत अभिनेता ने केदारनाथ पैदल मार्ग से लेकर अन्य क्षेत्रों का पैदल भ्रमण किया है. उनकी स्मृति में बनने वाले फोटोग्राफी प्वाइंट पर लोग फोटो खिंचवाएंगे. इससे बाॅलीवुड भी उत्तराखंड की सुंदर वादियों से रूबरू हो सकेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बाॅलीवुड को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है. यहां बहुत सारे ऐसे सुंदर नजारें हैं, जिनका उपयोग फिल्मों में किया जा सकता है.