रुद्रप्रयाग: केदारघाटी से लेह लद्दाख तक साहसिक पदयात्रा (Kedar Ghati to Leh Ladakh Pad Yatra) कर गांव वापसी पर हिमांशु रौथाण और सूरज सिंह बंगारी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. महिला मंगल दल की अध्यक्ष सुशीला भंडारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. वहीं विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी इस साहसी नौजवान का सम्मान कर उनके अभियान की प्रशंसा की.
बता दें कि साहसिक अभियान पर निकले हिमांशु का लेह-लद्दाख तक 1100 किलोमीटर के करीब पदयात्रा करने का लक्ष्य था. 25 वर्षीय हिमांशु 14 मई को अपने गांव रायड़ी से साहसिक पद-यात्रा पर रवाना हुआ था. उत्तराखंड व हिमांचल राज्य की सीमाओं से उन्होंने पद यात्रा निकाली. हिमांशु की सहायता करने के लिए उसके साथ रायड़ी गांव का ही सूरज सिंह बंगारी भी अपनी स्कूटी में गया था.
पढ़ें-उत्तरकाशी: 12 साल बाद निकली कंडार देवता की पैदल यात्रा, गंगोत्री धाम में मनेगा जन्मोत्सव
यात्रा से लौटने के बाद बसुकेदार तहसील की फुटगढ़ पट्टी के रायड़ी गांव में ग्रामीणों ने हिमांशु का जोरदार स्वागत किया. गांव में भगवान रणजीत महाराज के मंदिर प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मंदाकिनी नदी बचाओ आंदोलन की नेत्री सुशीला भंडारी ने कहा कि हिमांशु के इस साहसिक अभियान से वे बहुत रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि इससे गांव का मान बढ़ा है. विधायक भरत सिंह चौधरी ने इस अवसर पर हिमांशु, सूरज सिंह और हिमांशु के माता-पिता का माल्यार्पण कर स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि हिमांशु का यह साहसिक जुनून उसके भविष्य को निर्धारित करेगा. उन्होंने महिला मंगल दल की मांग पर रायड़ी गांव में सार्वजनिक स्थल पर सार्वजनिक कार्य के लिए एक बड़ा टीन शेड बनाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बुटोला, कांग्रेस नेता अंकुर रौथाण, भूपेंद्र सिंह भंडारी, किमाणा, डोभा, रायड़ी के प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.