रुद्रप्रयाग: पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी अगस्त्यमुनि क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से लोगों का आना जाना जारी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सब्जियों के ट्रकों में कुछ लोग छिप कर अनाधिकृत रूप से आ जा रहे हैं, जिनकी न तो कोई जांच हो रही है और न ही उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे लोग इलाके में संक्रमण फैला सकते हैं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस बैरियर से सही तरीके से चेकिंग नहीं हो रही है. आए दिन कोई न कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूप से इलाके में आ रहा है. इसके लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों ही दो ऐसे मामले सामने आए थे जिनमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध थी. दोनों ही मामले बाहर से आने वाले मुर्गों की गाड़ी के थे. एक गाड़ी को तो तहसीलदार ने पकड़ा था, जो पेट्रोल पम्प के पास 100-100 रुपए में जिंदा मुर्गे बेच रहा था.
तहसीलदार ने ही पुलिस को बुलाया था. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष ने बताया कि मुर्गे वाले के पास मुर्गे लाने का परमिट था, मगर गाड़ी की परमिशन नहीं थी, जिसके बाद उसका चालान किया गया था. जबकि दूसरे मामले में चंद्रपुरी के व्यापारियों ने एक मुर्गे की गाड़ी को पकड़वाया था. इसका भी पुलिस ने बस चालान ही किया था.
पढ़ें- गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखी पांच दुर्लभ प्रजातियां, कैमरों में हुई कैद
स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पुलिस-प्रशासन अगर मुस्तैद रहता तो बिना परमिशन के ये मुर्गे वाले चन्द्रपुरी तक कैसे पहुंचे जाते हैं? पुलिस-प्रशासन की मिली-भगत के बिना ये संभव नहीं है.
लोगों का ये भी आरोप है कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले ट्रक चालक हर दिन किसी न किसी को हेल्पर बनाकर अपने साथ ले आते हैं. ऐसा ही एक मामला अगस्त्यमुनि में प्रकाश में आया है. यहां एक मांस विक्रेता लॉकडाउन के दौरान बिजनौर अपने घर भी गया और वहां से वापस भी आ गया. पता तब चला जब वह दुकान पर बैठकर मांस बेचने लगा. बिना क्वारंटाइन हुए वे दुकान नहीं खोल सकता था. सोशल मीडिया में मामला वायरल होने के बाद निगरानी समिति और व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने दुकानदार से पूछताछ की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद समिति ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर उसकी मोबाइल लोकेशन की जानकारी निकाल रही है. इस मामले में थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि रवीन्द्र कौशल ने बताया कि मांस विक्रेता ऋषिकेश जाने की बात बता रहा है, जहां दो दिन रहकर वह वापस आया है. उससे अभी गहन पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल की लोकेशन पता कराई जा रही है तब तक उसे होम क्वारंटाइन किया गया है.