ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, प्रशासन ने किया एयरलिफ्ट - Kedarnath patient airlift

केदारनाथ धाम में दो लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने से प्रशासन ने उन्हें एयरलिफ्ट किया. क्योंकि केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम बदल रहा है. तापमान में कमी आने के कारण धाम में काम कर रहे लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. बहरहाल अभी दोनों की तबीयत ठीक बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 1:20 PM IST

केदारनाथ: केदारनाथ धाम में लगातार मौसम बिगड़ रहा है, जिस कारण दिक्कतें बढ़ने लगी हैं. यात्रा तैयारियों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं धाम में अत्यधिक बर्फबारी होने के चलते 2 लोगों की तबीयत खराब हो गई. जिन्हें एयरलिफ्ट करके सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

बता दें कि केदारनाथ धाम में पिछले चार-पांच दिनों से मौसम बिगड़ रहा है. मौसम के तल्ख मिजाज की वजह से यात्रा की तैयारियों में परेशानियां खड़ी हो रही हैं. वहीं अब बिगड़ते मौसम के चलते लोगों की तबीयत भी खराब होने लगी है. दो लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की बेहतर देखभाल की जा रही है.
पढ़ें-23 क्विंटल फूलों से सजेगा बाबा केदारनाथ का धाम, कपाट खुलने पर मौजूद रहेंगे राज्यपाल और सीएम

केदारनाथ में तबीयत बिगड़ने पर दो बीमार लोगों को पवनहंस कंपनी के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर फाटा पहुंचाया गया. वहां दोनों बीमार लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुप्तकाशी अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि धाम में राजेश स्वामी और नरेश रावत की तबीयत अचानक खराब होने लगी. दोनों का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि धाम में पिछले कई दिनों से बर्फबारी और बारिश हो रही है, जिस कारण ठंड बढ़ गई है. ये दोनों लोग भी एक अन्य प्रकाश रावत के साथ अपने कारोबार को लेकर यहां काम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद तत्काल दोनों बीमार लोगों को हेली की मदद से फाटा पहुंचाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. दोनों का स्वास्थ्य अब ठीक बताया जा रहा है.

केदारनाथ: केदारनाथ धाम में लगातार मौसम बिगड़ रहा है, जिस कारण दिक्कतें बढ़ने लगी हैं. यात्रा तैयारियों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं धाम में अत्यधिक बर्फबारी होने के चलते 2 लोगों की तबीयत खराब हो गई. जिन्हें एयरलिफ्ट करके सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

बता दें कि केदारनाथ धाम में पिछले चार-पांच दिनों से मौसम बिगड़ रहा है. मौसम के तल्ख मिजाज की वजह से यात्रा की तैयारियों में परेशानियां खड़ी हो रही हैं. वहीं अब बिगड़ते मौसम के चलते लोगों की तबीयत भी खराब होने लगी है. दो लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की बेहतर देखभाल की जा रही है.
पढ़ें-23 क्विंटल फूलों से सजेगा बाबा केदारनाथ का धाम, कपाट खुलने पर मौजूद रहेंगे राज्यपाल और सीएम

केदारनाथ में तबीयत बिगड़ने पर दो बीमार लोगों को पवनहंस कंपनी के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर फाटा पहुंचाया गया. वहां दोनों बीमार लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुप्तकाशी अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि धाम में राजेश स्वामी और नरेश रावत की तबीयत अचानक खराब होने लगी. दोनों का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि धाम में पिछले कई दिनों से बर्फबारी और बारिश हो रही है, जिस कारण ठंड बढ़ गई है. ये दोनों लोग भी एक अन्य प्रकाश रावत के साथ अपने कारोबार को लेकर यहां काम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद तत्काल दोनों बीमार लोगों को हेली की मदद से फाटा पहुंचाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. दोनों का स्वास्थ्य अब ठीक बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.