रुद्रप्रयाग: जिले के तीन स्थानों पर पैराग्लाइडिंग सेवा जल्द शुरू होगी. इसके लिए पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन उत्तराखंड की टीम ने पर्यटन विभाग को हरी झंडी दे दी है. वहीं, अब पर्यटन विभाग इस दिशा में आगे की कार्रवाई करेगा.
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल के प्रयासों से पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव शंकर सिंह और एक अन्य सदस्य द्वारा पर्यटन विभाग के साथ मिलकर केदारनाथ हाईवे के ऊपरी क्षेत्र कुंड में पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग के लिए ट्रायल किया गया. वहीं, ट्रायल पूरी तरह सफल रहा. टीम ने जवाड़ी और पपड़ासू का भी सर्वे किया, यहां भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई. इन दोनों स्थानों पर स्लोप डेवलपमेंट की आवश्कता जताई गई.
ये भी पढ़ें: युवाओं का रोजगार मेलों की ओर कम हुआ रुझान, कौशल विकास मंत्री ने कही ये बात
जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि कुंड में ग्राउंड ट्रेनिंग के लिए ट्रायल किया गया था, जो सफल रहा. पैराग्लाइडिंग के लिए इसी स्थान पर युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने बताया कि साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग के प्रति पर्यटकों का काफी रुझान रहता है.