ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय बोले- सरकार हर विकासखंड में खोलेगी इंग्लिश मीडियम स्कूल - Arvind Pandey in Block Ukhimath

हरेला पर्व पर युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पाण्डेय ने जिले के इंटर कॉलेजों का दौराकर वहां पौधारोपण किया.

पंचायती राज मंत्री अरविंद पाण्डेय ने इंटर कॉलेजों में किया पौधरोपण
पंचायती राज मंत्री अरविंद पाण्डेय ने इंटर कॉलेजों में किया पौधरोपण
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 8:28 PM IST

रुद्रप्रयाग: प्रदेश के युवा कल्याण एवं पंचायती राज और शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने जिले के ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि और मयाली के इंटर कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने हर जगह कॉलेज कैंपस में पौधारोपण भी किया. इस मौके पर अरविंद पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्रदेश के सभी विकासखंडों में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त दो-दो अटल उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय बनाएगी. जिनको आगामी सत्र से संचालित किया जाएगा. उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर विद्यालयों की स्थापना के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र के विधायकों और जन प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर अग्रिम कार्रवाई करने को कहा.

पंचायती राज मंत्री अरविंद पाण्डेय ने इंटर कॉलेजों में किया पौधरोपण.

पढ़ें- ऋषिकेश एम्स: 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

उन्होंने बताया कि गरीबी और अमीरी के फासले को दूर करने तथा सभी को समान शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार सभी विद्यालयों में एनसीआरटी पाठ्यक्रम लागू किया है. इस दौरान मंत्री ने जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं भी दी. शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने उनकी सरकार प्रतिबद्ध है, शिक्षा के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है.

इसके साथ ही रिक्त पदों जल्द गेस्ट टीचरों की दूसरी काउंसलिंग कराई जाएगी. लाॅकडाउन में संवाद के लिए वर्चुअल क्लास की बहुत ही मददगार साबित हुआ. मंत्री ने पूरे प्रदेश की जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास नीतियों के लिए भी आभार व्यक्त किया.

पढ़ें- अभिनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में न‍िधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

शिक्षा मंत्री ने विकासखंड ऊखीमठ के ब्राह्मणखोली में हनुमान मंदिर के निकट क्रीड़ा मैदान की घोषणा की. इसके लिए उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर डीपीआर तैयार कर भेजने के निर्देश दिये. इसके साथ ही जनपद की महिला मंगल दल और युवक मंगल दल को विवेकानंद यूथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरणविद् जगत सिंह चौधरी को शिक्षा मंत्री ने उनके पर्यावरण क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिये सम्मानित भी किया गया.

रुद्रप्रयाग: प्रदेश के युवा कल्याण एवं पंचायती राज और शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने जिले के ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि और मयाली के इंटर कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने हर जगह कॉलेज कैंपस में पौधारोपण भी किया. इस मौके पर अरविंद पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्रदेश के सभी विकासखंडों में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त दो-दो अटल उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय बनाएगी. जिनको आगामी सत्र से संचालित किया जाएगा. उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर विद्यालयों की स्थापना के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र के विधायकों और जन प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर अग्रिम कार्रवाई करने को कहा.

पंचायती राज मंत्री अरविंद पाण्डेय ने इंटर कॉलेजों में किया पौधरोपण.

पढ़ें- ऋषिकेश एम्स: 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

उन्होंने बताया कि गरीबी और अमीरी के फासले को दूर करने तथा सभी को समान शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार सभी विद्यालयों में एनसीआरटी पाठ्यक्रम लागू किया है. इस दौरान मंत्री ने जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं भी दी. शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने उनकी सरकार प्रतिबद्ध है, शिक्षा के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है.

इसके साथ ही रिक्त पदों जल्द गेस्ट टीचरों की दूसरी काउंसलिंग कराई जाएगी. लाॅकडाउन में संवाद के लिए वर्चुअल क्लास की बहुत ही मददगार साबित हुआ. मंत्री ने पूरे प्रदेश की जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास नीतियों के लिए भी आभार व्यक्त किया.

पढ़ें- अभिनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में न‍िधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

शिक्षा मंत्री ने विकासखंड ऊखीमठ के ब्राह्मणखोली में हनुमान मंदिर के निकट क्रीड़ा मैदान की घोषणा की. इसके लिए उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर डीपीआर तैयार कर भेजने के निर्देश दिये. इसके साथ ही जनपद की महिला मंगल दल और युवक मंगल दल को विवेकानंद यूथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरणविद् जगत सिंह चौधरी को शिक्षा मंत्री ने उनके पर्यावरण क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिये सम्मानित भी किया गया.

Last Updated : Jul 9, 2020, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.