ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने से मचा हड़कंप

देर शाम साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल पहुंचा. व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उसे एंबुलेस से कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम भेजा गया. संदिग्ध को माधवाश्रम अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

corona suspect in rudraprayag news,रूद्रप्रयाग में कोरोना संदिग्ध समाचार
कोरोना संदिग्ध के मिलने से हड़कंप.
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 10:59 PM IST

रुद्रप्रयाग: देर शाम जिला अस्पताल में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीज को जिला अस्पताल से कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल भेजा. संदिग्ध को माधवाश्रम अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.

देर शाम साढ़े पांच बजे रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गये. जिसके बाद उसे एंबुलेस से कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम भेजा गया. जहां डॉक्टरों द्वारा मरीज की जांच कर नमूना जांच परीक्षण के लिए लिये गये. वहीं जिल में कोरोना से निपटने के लिए विभागीय तैयारियों, मेडिकल स्टाफ की मुस्तैदी व अन्य व्यवस्थाओं की जांच के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने खुद मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया. ड्रिल के बाद स्वास्थ्य विभाग को स्टाफ की पर्याप्त तैनाती करने, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखने, कोरोना संदिग्धों को दूसरे वार्ड में रखने व चिकित्सकीय स्टाफ के लिए भोजन की समुचित वयव्स्था करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-कोरोना: गंगा आरती में श्रद्धालुओं की 'नो एंट्री', हरकी पैड़ी से होगी लाइव स्ट्रीमिंग

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. माधवाश्रम अस्पताल में 30 बेडों का कोरोना आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. माधवाश्रम अस्पताल में तीन पैरामेडिकल कर्मियों व चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही उनकी आवासीय सुविधाओं की व्यवस्था भी की जा रही है.

रुद्रप्रयाग: देर शाम जिला अस्पताल में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीज को जिला अस्पताल से कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल भेजा. संदिग्ध को माधवाश्रम अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.

देर शाम साढ़े पांच बजे रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गये. जिसके बाद उसे एंबुलेस से कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम भेजा गया. जहां डॉक्टरों द्वारा मरीज की जांच कर नमूना जांच परीक्षण के लिए लिये गये. वहीं जिल में कोरोना से निपटने के लिए विभागीय तैयारियों, मेडिकल स्टाफ की मुस्तैदी व अन्य व्यवस्थाओं की जांच के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने खुद मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया. ड्रिल के बाद स्वास्थ्य विभाग को स्टाफ की पर्याप्त तैनाती करने, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखने, कोरोना संदिग्धों को दूसरे वार्ड में रखने व चिकित्सकीय स्टाफ के लिए भोजन की समुचित वयव्स्था करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-कोरोना: गंगा आरती में श्रद्धालुओं की 'नो एंट्री', हरकी पैड़ी से होगी लाइव स्ट्रीमिंग

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. माधवाश्रम अस्पताल में 30 बेडों का कोरोना आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. माधवाश्रम अस्पताल में तीन पैरामेडिकल कर्मियों व चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही उनकी आवासीय सुविधाओं की व्यवस्था भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.