रुद्रप्रयाग: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत स्कूली बालिकाओं के लिए एक दिवसीय करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. राबाइंका अगस्त्यमुनि में छात्राओं को स्कूली शिक्षा के बाद करियर बनाने की जानकारी देते हुए करियर टू सक्सेस संस्था के करियर काउंसलर विशेषज्ञ गौरव सचदेवा ने कहा कि सफलता का कोई शोर्टकट नहीं होता है. कड़ी मेहनत और अनुशासित जीवन ही सफलता का मूल मंत्र है.
करियर काउंसलर विशेषज्ञ गौरव सचदेवा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में नौकरी की चाह रखने वाले को सबसे पहले उस क्षेत्र की जानकारी और उस पद के आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता होनी जरूरी है. उन्होंने स्कूली छात्रों को कई कोर्सों की जानकारी देते हुए बताया कि अभी से तैयारी करते हुए इन कोर्सों में प्रवेश एवं अन्य जानकारी विभिन्न माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं. खंड शिक्षा अधिकारी केएल रड़वाल ने कहा कि बाल विकास विभाग द्वारा चलाया गया यह करियर काउंसलिंग अभियान बेटियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यह निश्चित ही उन्हें अपना सुनहरा भविष्य बनाने में मददगार होगा. खंड विकास अधिकारी सीपी सेमवाल ने बताया कि सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारण के साथ समय सारणी बनाकर अपनी दिनचर्या निश्चित करें.
ये भी पढ़ें: अगले दौर की वार्ता से पहले चीन ने जारी किया वीडियो, खुद हुआ एक्सपोज
वहीं, शिक्षक पियूश शर्मा ने कहा कि जिस क्षेत्र में रूचि हो उसी क्षेत्र में आगे बढ़ना आसान होता है. दबाव में लिये गये निर्णय से असफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राबाइका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए समर्पण एवं अनुशासन बहुत आवश्यक है. करियर काउंसलर विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारी छात्राओं के लिए बहुमूल्य है. छात्रायें निश्चित ही इसका लाभ उठायेंगी.