ETV Bharat / state

मौसम साफ होते ही बाबा केदार के दर लगा श्रद्धालुओं का तांता, आंकड़ा 8.64 लाख के पार - केदारनाथ आपदा 2013

केदारनाथ धाम में मॉनसून साफ होने के बाद एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. अब तक 8 लाख 65 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

रुद्रप्रयाग
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 12:02 AM IST

रुद्रप्रयाग: करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केंद्र ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के दरबार में फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. मौसम साफ और हेली सेवाएं शुरू होने के बाद रोजना 4 से 5 हजार यात्री बाबा के धाम पहुंच रहे हैं. जिससे यात्रा पड़ावों पर व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. ऐसे में प्रशासन यात्रा पड़ावों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगा हुआ है.

केदारनाथ के दरबार में फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी.

गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही हो रही है, तो वहीं डंडी कंडी मजदूर भी यात्रियों को ढोने में व्यस्त हैं. इसके अलावा हेली सेवाओं से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है. मॉनसून सीजन में जहां नाममात्र के यात्री ही केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे, वहीं अब 4 से 5 हजार यात्री रोजाना पहुंच रहे हैं.

ऐसे में जिला प्रशासन यात्रा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने में लगा हुआ है. यात्रा पड़ावों पर एडवांस टीमें तैनात की गई हैं, जो यात्रियों की हरसंभव मदद करने में जुटी हुई हैं. अब तक 8 लाख 65 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच चुके हैं, तो वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि कपाट बंद होने तक यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर जायेगा.

पढ़ें- प्रयागराज से भव्य होगा हरिद्वार महाकुंभ, चलेगी शटल ट्रेन और वाटर एंबुलेंस

व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान लौटी
इससे यात्रा मार्ग पर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ मंदिर के दाईं ओर डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बनाई गई योग ध्यान गुफा के लिए लगातार बुकिंग हो रही है. अक्टूबर माह तक गुफा की बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन धाम में अन्य गुफाओं को बनाने की कार्य योजना तैयार कर रहा है.

श्रद्धालु कर रहे ध्यान गुफा का रुख
बता दें, ध्यान गुफा में जब से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने येाग साधना की है, तब से गढ़वाल मण्डल विकास निगम को लगातार बुकिंग मिल रही है. अब तक देश-विदेश के 50 से ज्यादा श्रद्धालु इस गुफा में साधना कर चुके हैं. वहीं अब तक गढ़वाल मंडल विकास निगम को एक लाख का राजस्व प्राप्त हो चुका है.

गुफा की एक रात की बुकिंग 1500 रुपये है. इस गुफा में रहने और खाने की उचित व्यवस्था है. साथ ही यहां पर एक फोन भी रखा गया है, जिससे जीएमवीएन से संपर्क किया जा सकता है. इस साल पहली बार ही गुफाओं की बुकिंग की गई है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले सालों में गुफा में साधना करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा होगा.

रुद्रप्रयाग: करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केंद्र ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के दरबार में फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. मौसम साफ और हेली सेवाएं शुरू होने के बाद रोजना 4 से 5 हजार यात्री बाबा के धाम पहुंच रहे हैं. जिससे यात्रा पड़ावों पर व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. ऐसे में प्रशासन यात्रा पड़ावों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगा हुआ है.

केदारनाथ के दरबार में फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी.

गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही हो रही है, तो वहीं डंडी कंडी मजदूर भी यात्रियों को ढोने में व्यस्त हैं. इसके अलावा हेली सेवाओं से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है. मॉनसून सीजन में जहां नाममात्र के यात्री ही केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे, वहीं अब 4 से 5 हजार यात्री रोजाना पहुंच रहे हैं.

ऐसे में जिला प्रशासन यात्रा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने में लगा हुआ है. यात्रा पड़ावों पर एडवांस टीमें तैनात की गई हैं, जो यात्रियों की हरसंभव मदद करने में जुटी हुई हैं. अब तक 8 लाख 65 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच चुके हैं, तो वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि कपाट बंद होने तक यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर जायेगा.

पढ़ें- प्रयागराज से भव्य होगा हरिद्वार महाकुंभ, चलेगी शटल ट्रेन और वाटर एंबुलेंस

व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान लौटी
इससे यात्रा मार्ग पर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ मंदिर के दाईं ओर डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बनाई गई योग ध्यान गुफा के लिए लगातार बुकिंग हो रही है. अक्टूबर माह तक गुफा की बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन धाम में अन्य गुफाओं को बनाने की कार्य योजना तैयार कर रहा है.

श्रद्धालु कर रहे ध्यान गुफा का रुख
बता दें, ध्यान गुफा में जब से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने येाग साधना की है, तब से गढ़वाल मण्डल विकास निगम को लगातार बुकिंग मिल रही है. अब तक देश-विदेश के 50 से ज्यादा श्रद्धालु इस गुफा में साधना कर चुके हैं. वहीं अब तक गढ़वाल मंडल विकास निगम को एक लाख का राजस्व प्राप्त हो चुका है.

गुफा की एक रात की बुकिंग 1500 रुपये है. इस गुफा में रहने और खाने की उचित व्यवस्था है. साथ ही यहां पर एक फोन भी रखा गया है, जिससे जीएमवीएन से संपर्क किया जा सकता है. इस साल पहली बार ही गुफाओं की बुकिंग की गई है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले सालों में गुफा में साधना करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा होगा.

Intro:खबर स्पेशल
मौसम साफ होने के बाद केदार यात्रा में भारी इजाफा
हर दिन चार से पांच हजार के बीच पहुंच रहे तीर्थयात्री
केदारनाथ में योगध्यान गुफा में अक्टूबर तक फुल बुकिंग
50 से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं अब तक गुफा में साधना
8 लाख 65 हजार श्रद्धालुओं ने किये बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग। करोड़ों हिन्दुओं के आस्था के केन्द्र ग्यारहवे ज्र्योलिंग भगवान केदारनाथ के दरबार पर एक बार फिर से रौनक देखने को मिल रही है। केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने के बाद अब चार से पांच हजार के बीच यात्री पहुंच रहे हैं। इससे यात्रा मार्ग पर व्यवसाय कर रहे तीर्थयात्रियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। वहीं दूसरी ओर केदारनाथ मंदिर के ठीक दांई ओर डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बनाई गई योग ध्यान गुफा के लिए लगातार बुकिंग आ रही हैं। अक्टूबर माह तक गुफा की फुल बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में प्रशासन धाम में अन्य गुफाओं को बनाने की कार्य योजना तैयार कर रहा है।Body:वीओ-1- केदारनाथ धाम में एक बार फिर से रौनक देखने को मिल रही है। गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही हो रही है तो डंडी कंडी मजबूर भी यात्रियों को ढोने में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा हेली सेवाओं से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है। मौसम साफ होने के बाद केदारनाथ यात्रा पटरी पर लौट आई है। मानसून सीजन में जहां नाममात्र के यात्री ही केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे, वहीं अब चार से पांच हजार के बीच यात्री धाम में पहुंच रहे हैं। हेली सेवाओं के केदारधाम आने से यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके साथ घोड़े-खच्चरों से आवाजाही करने वाले तीर्थयात्री की आमद भी ज्यादा है। कुल मिलाकर सभी को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। यात्रा पड़ावों पर दुकान खोले व्यवसायियों का व्यापार भी सही चल रहा है। यात्रियों की संख्या बढ़ने से व्यापारी वर्ग के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दे रही है। प्रशासन भी यात्रा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने में लगा है। यात्रा पड़ावों पर एडवांस टीम तैनात की गई है, जो यात्रियों की हरसंभव मदद में जुटी हुई है। अब तक 8 लाख 65 हजार श्रद्धालुओं बाबा केदार के दरबार में मत्था टेक चुके हैं और अनुसान लगाया जा रहा है कि कपाट बंद होने तक यात्रा का आंकड़ा दस लाख को पार कर जायेगा।
बाइट -यात्री
बाइट - हरीश चन्द्र, आपदा प्रबंधन अधिकारी
वीओ -2- केदारनाथ धाम के दर्शन के साथ ही श्रद्धालु मंदिर के ठीक दांई ओर डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बनाई गई योग ध्यान गुफा में भी पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु यहां पर योग साधना कर रहे हैं। केदारनाथ में अभी एक ही गुफा बनाई गई है, जबकि दो-तीन और बनाई जानी है। इस ध्यान गुफा में जब से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने येाग साधना की है, तब से गुफा की लगातार बुकिंग आ रही है। गढवाल मण्डल विकास निगम लि को इसकी बुकिंग मिल रही है। अब तक देश विदेश के 50 से ज्यादा श्रद्धालु इस गुफा में साधना कर चुके हैं और गढवाल मण्डल विकास निगम को एक लाख का राजस्व प्राप्त हो चुका है। गुफा की एक रात की बुकिंग 1500 है। इस गुफा में रहने और खाने की उचित व्यवस्था है। साथ ही यहां पर एक फोन भी रखा गया है, जिससे जीएमवीएन से संपर्क किया जा सकता है। इस साल से पहली बार ही गुफाओं की बुकिंग की गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले सालों में गुफा में साधना करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा होगा। जिला प्रशासन गुफाओं की खोज कर रहा है। इस गुफा के आस-पास अन्य गुफाएं हैं, जिन्हें विकसित किया जा सकता है।
बाइट- प्यारे लाल, रीजनल मैनेजर जीएमवीएन केदारनाथ
बाइट- सुशील नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी Conclusion:
Last Updated : Sep 18, 2019, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.