ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा मार्ग पर 'देवदूत' बने NDRF के जवान, यात्रियों की कर रहे हरसंभव मदद - NDRF Jawans helping passengers on Kedarnath Yatra

इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर है. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. वहीं, इस दौरान कई यात्री हादसे का शिकार होकर खाई में गिर जा रहे हैं या फिर उनकी तबीयत बिगड़ जा रही है. ऐसे में केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं का एनडीआरएफ जवान हर संभव सहयोग कर रहे हैं.

NDRF Jawans helping passengers
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर देवदूत बनी NDRF
author img

By

Published : May 26, 2022, 6:48 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एनडीआरएफ के जवान देवदूत की भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह जवान जहां बुजुर्ग यात्रियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं यात्रियों को यहां की विकट परिस्थितियों के प्रति भी सजग रहने की अपील भी कर रहे हैं. ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो सके. पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के पैर फिसलने और खाई में गिरने की सूचना मिलते ही उनका शीघ्र ही रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है.

गुरुवार को पुलिस चौकी जंगल चट्टी के समीप एक वृद्ध महिला रेलिंग का सहारा लेने के दौरान बैलेंस बिगड़ने से खाई में जा गिरी. सूचना पर पर जंगल चट्टी में नियुक्त पुलिस जवान प्रवीण नौडियाल और होमगार्ड केशर सिंह रावत के नेतृत्व में पीआरडी व डीडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और महिला को खाई से सकुशल निकाला. महिला को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद गन्तव्य के लिए रवाना किया गया.

केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स और एनडीआरएफ के जवान अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. सहायक सेनानायक एनडीआरएफ अजय पन्त के नेतृत्व में यह टीम कार्य कर रही है. आज यात्रा पड़ाव लिनचोली के पास एक महिला (81 वर्षीय) लो बीपी और हाइपोथर्मिया से परेशान थी. उसका एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्री कृपया ध्यान दें, बुकिंग स्लॉट फुल, उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

एसडीआरएफ के सहयोग से एक व्यक्ति को इमरजेंसी में हेलीपैड तक ले जाया गया. केदारनाथ धाम यात्रा पर आए एक दंपत्ति, जिनका छोटा बच्चा बुखार से पीड़ित था और वह काफी परेशान थे. एनडीआरएफ टीम ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी मेडिकल रिलीफ सेंटर पर ले गए, जहां बच्चे को उपचार किया गया. जिसके बाद उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

चारधाम यात्रा पर आए एक यात्री का बैग छानी कैंप के पास छूट गया. यात्रा मार्ग पर तैनात टीम ने बैग को चौकी प्रभारी लिनचोली को सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने अनाउंसमेंट कर बैग को संबंधित यात्री तक पहुंचाया. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को यहां की परिस्थितियों के अनुरूप आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पीआरडी एवं होमगार्ड के जवान भी तीर्थ यात्रियों की हरसंभव मदद में जुटे हुए हैं. रेस्क्यू कार्यों में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर होमगार्ड एवं पीआरडी के जवान तत्परता से कार्य कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एनडीआरएफ के जवान देवदूत की भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह जवान जहां बुजुर्ग यात्रियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं यात्रियों को यहां की विकट परिस्थितियों के प्रति भी सजग रहने की अपील भी कर रहे हैं. ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो सके. पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के पैर फिसलने और खाई में गिरने की सूचना मिलते ही उनका शीघ्र ही रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है.

गुरुवार को पुलिस चौकी जंगल चट्टी के समीप एक वृद्ध महिला रेलिंग का सहारा लेने के दौरान बैलेंस बिगड़ने से खाई में जा गिरी. सूचना पर पर जंगल चट्टी में नियुक्त पुलिस जवान प्रवीण नौडियाल और होमगार्ड केशर सिंह रावत के नेतृत्व में पीआरडी व डीडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और महिला को खाई से सकुशल निकाला. महिला को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद गन्तव्य के लिए रवाना किया गया.

केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स और एनडीआरएफ के जवान अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. सहायक सेनानायक एनडीआरएफ अजय पन्त के नेतृत्व में यह टीम कार्य कर रही है. आज यात्रा पड़ाव लिनचोली के पास एक महिला (81 वर्षीय) लो बीपी और हाइपोथर्मिया से परेशान थी. उसका एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्री कृपया ध्यान दें, बुकिंग स्लॉट फुल, उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

एसडीआरएफ के सहयोग से एक व्यक्ति को इमरजेंसी में हेलीपैड तक ले जाया गया. केदारनाथ धाम यात्रा पर आए एक दंपत्ति, जिनका छोटा बच्चा बुखार से पीड़ित था और वह काफी परेशान थे. एनडीआरएफ टीम ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी मेडिकल रिलीफ सेंटर पर ले गए, जहां बच्चे को उपचार किया गया. जिसके बाद उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

चारधाम यात्रा पर आए एक यात्री का बैग छानी कैंप के पास छूट गया. यात्रा मार्ग पर तैनात टीम ने बैग को चौकी प्रभारी लिनचोली को सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने अनाउंसमेंट कर बैग को संबंधित यात्री तक पहुंचाया. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को यहां की परिस्थितियों के अनुरूप आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पीआरडी एवं होमगार्ड के जवान भी तीर्थ यात्रियों की हरसंभव मदद में जुटे हुए हैं. रेस्क्यू कार्यों में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर होमगार्ड एवं पीआरडी के जवान तत्परता से कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.