ETV Bharat / state

चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के पहले दिन कठपुतली नृत्य बना आकर्षण का केंद्र - नेचल फेस्टिवल में कठपुतली कला

प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार ने कहा कि पारंपरिक कठपुतली कला को जीवंत रखने के लिए स्थानीय स्तर पर इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

rudrapryag
रुद्रप्रयाग
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 9:49 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:50 PM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद के चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है. प्रदेश की 13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन योजना के अंर्तगत चयनित चिरबटिया को ईको पर्यटन के क्षेत्र में पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग इस वर्ष चिरबटिया में तीन दिवसीय नेचर फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी, डीएम मनुज गोयल व डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

बीते वर्षों तक ये आयोजन एक दिवसीय होता था, लेकिन इस वर्ष जिलाधिकारी मनुज गोयल की पहल पर इस आयोजन को बड़ा स्वरूप देते हुए इसमें कई नए इवेंट शामिल करते हुए तीन दिवसीय किया गया है.

चिरबटिया नेचर फेस्टिवल.

कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये ही प्रकृति की नेमतों को देश दुनिया तक पहुंचाया जा सकता है. इससे स्थानीय परम्परा संस्कृति न केवल जीवंत रहेगी, बल्कि रोजगार भी बढ़ेगा. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि पहाड़ में प्राकृतिक संसाधनों की बहुलता है. आवश्यकता है प्रकृति व नैतिकता के अनुरूप उनका संरक्षण व उपयोग किया जाए. ईको टूरिज्म को ध्यान में रखकर कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई है.

पढ़ें:4 नए चेहरों को मिली तीरथ कैबिनेट में जगह, देखें- कौन हैं टीम तीरथ के 11 'खिलाड़ी'

कठपुतली रही आकर्षण का केंद्र

चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के शुभारंभ के अवसर पर कोटद्वार के रामलाल व धनजीरा ने प्रकृति प्रेम, वन्य जीव मानव संघर्ष, वन्य जीव संरक्षण के महत्व का कठपुतली के माध्यम से मंचन कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया.

कठपुतली कला को किया जाएगा पुनर्जीवित

प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार ने कहा कि पारंपरिक कठपुतली कला को जीवंत रखने के लिए स्थानीय स्तर पर इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे विलुप्त हो रही कला को भावी पीढ़ियों में अग्रसारित किया जा सके.

विलेज टूर से पहाड़ी जीवन का आनंद उठाया
चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के तहत करीब 36 पर्यटकों को ग्राम चिरबटिया, खलवा, लुठियाग के पहाड़ी ग्रामीण परिवेश से रूबरू करवाया गया. विलेज टूर इवेंट के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यटकों को पहाड़ी जीवनशैली को नजदीक से देखने-समझने का अवसर मिला. पशुपालन, कृषि, बुआई, पैदल ट्रैकिंग, पहाड़ी पकवानों को बनाने व खाने, ऑर्गेनिक खेती जैसे कार्यों को समझने का मौका मिला. इसे देख पर्यटक काफी गदगद दिखे. पर्यटकों को पहली बार इस तरह के आयोजन में शिरकत करने का मौका मिला.

रुद्रप्रयाग: जनपद के चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है. प्रदेश की 13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन योजना के अंर्तगत चयनित चिरबटिया को ईको पर्यटन के क्षेत्र में पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग इस वर्ष चिरबटिया में तीन दिवसीय नेचर फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी, डीएम मनुज गोयल व डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

बीते वर्षों तक ये आयोजन एक दिवसीय होता था, लेकिन इस वर्ष जिलाधिकारी मनुज गोयल की पहल पर इस आयोजन को बड़ा स्वरूप देते हुए इसमें कई नए इवेंट शामिल करते हुए तीन दिवसीय किया गया है.

चिरबटिया नेचर फेस्टिवल.

कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये ही प्रकृति की नेमतों को देश दुनिया तक पहुंचाया जा सकता है. इससे स्थानीय परम्परा संस्कृति न केवल जीवंत रहेगी, बल्कि रोजगार भी बढ़ेगा. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि पहाड़ में प्राकृतिक संसाधनों की बहुलता है. आवश्यकता है प्रकृति व नैतिकता के अनुरूप उनका संरक्षण व उपयोग किया जाए. ईको टूरिज्म को ध्यान में रखकर कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई है.

पढ़ें:4 नए चेहरों को मिली तीरथ कैबिनेट में जगह, देखें- कौन हैं टीम तीरथ के 11 'खिलाड़ी'

कठपुतली रही आकर्षण का केंद्र

चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के शुभारंभ के अवसर पर कोटद्वार के रामलाल व धनजीरा ने प्रकृति प्रेम, वन्य जीव मानव संघर्ष, वन्य जीव संरक्षण के महत्व का कठपुतली के माध्यम से मंचन कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया.

कठपुतली कला को किया जाएगा पुनर्जीवित

प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार ने कहा कि पारंपरिक कठपुतली कला को जीवंत रखने के लिए स्थानीय स्तर पर इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे विलुप्त हो रही कला को भावी पीढ़ियों में अग्रसारित किया जा सके.

विलेज टूर से पहाड़ी जीवन का आनंद उठाया
चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के तहत करीब 36 पर्यटकों को ग्राम चिरबटिया, खलवा, लुठियाग के पहाड़ी ग्रामीण परिवेश से रूबरू करवाया गया. विलेज टूर इवेंट के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यटकों को पहाड़ी जीवनशैली को नजदीक से देखने-समझने का अवसर मिला. पशुपालन, कृषि, बुआई, पैदल ट्रैकिंग, पहाड़ी पकवानों को बनाने व खाने, ऑर्गेनिक खेती जैसे कार्यों को समझने का मौका मिला. इसे देख पर्यटक काफी गदगद दिखे. पर्यटकों को पहली बार इस तरह के आयोजन में शिरकत करने का मौका मिला.

Last Updated : Mar 12, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.